खबर फिली – जो बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के साथ किया, वही अर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ से कर दिया! अब होंगे ये 5 बड़े फायदे? – #iNA @INA

‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में जितनी अजय देवगन (Ajay Devgn) की हीरोगिरी दिखी, उतना ही अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की खलनायकी ने भी दिल जीत लिया. फिल्म में ‘डेंजर लंका’ का किरदार निभाने वाले अर्जुन कपूर के परफॉर्मेंस की खूब तारीफें की जा रही हैं. सच कहूं तो होनी भी चाहिए, क्योंकि ऐसी उम्मीद उनसे कभी किसी ने की ही नहीं थी. अर्जुन कपूर ने बॉबी देओल वाला काम कर दिया है, जिससे अब यह 5 बड़े फायदे होना तय है.

1 दिसंबर, 2023 को रणबीर कपूर की Animal रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट बॉबी देओल ने काम किया था. उन्होंने खतरनाक विलेन अबरार का किरदार निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया. फिल्म ने 915 करोड़ रुपये का कारोबार किया. यह सब तब हुआ जब बॉबी की पिछली फिल्में बुरी तरह से पिट गईं थी. अब वैसा ही कुछ अर्जुन कपूर के साथ भी हो गया है. यानी अब ‘डेंजर लंका’ को कई बड़े फायदे होने वाले हैं.

अर्जुन कपूर को ये 5 बड़े फायदे होंगे?

बॉबी देओल को ‘एनिमल’ में काफी कम स्क्रीन टाइम मिला था. पर बावजूद इसके उन्होंने अपने इफेक्टिव परफॉर्मेंस से खूब सुर्खियां बटोरी. अब एक साल हो चुका है, लेकिन बॉबी देओल का क्रेज एक परसेंट भी कम होता नहीं दिखा है. उस पर जितना काम मिल रहा है, वो गजब है, अब जानिए अर्जुन कपूर को ‘डेंजर लंका’ बनने के बाद क्या-क्या फायदा होगा?

Bobby Deol And Ranbir

बॉबी देओल और रणबीर कपूर

  • अब मिलेंगे बड़े प्रोजेक्ट्स: अर्जुन कपूर के करियर को इस फिल्म से नई उड़ान मिल गई है. लगातार फ्लॉप फिल्मों के बीच ‘सिंघम अगेन’ ने डूबता हुआ करियर बचा लिया. यूं तो फिल्म को रिलीज हुए अभी बस 4 दिन ही हुए हैं. लेकिन अर्जुन ने अपने परफॉर्मेंस से जो छाप छोड़ी है, वो काबिल-ए-तारीफ है. हर तरफ उनकी बातें हो रही हैं और इसी डिमांड को देखते हुए अर्जुन कपूर को अब नई फिल्में मिलेंगी. दरअसल हर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सफलता को भुनाने में लगे रहते हैं. ऐसे में अर्जुन कपूर के नाम पर सिनेमाघरों पर जो धुआं उठा है, वो ही उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.
  • डायरेक्टर्स की नजर में रहेंगे: इस वक्त अर्जुन कपूर का नाम चल रहा है, ऐसे में उन्हें सिर्फ विलेन नहीं, बल्कि हीरो के रोल भी ऑफर किए जाएंगे. दूसरे सुपरस्टार्स के मुकाबले वो कम फीस में फिल्म करने के लिए तैयार हो जाएंगे, तो डायरेक्टर्स की नजर उनपर रहेगी. नेगेटिव रोल के लिए वो भी पहली पसंद बन गए हैं.
Arjun Kapoor Singham Again Danger Lanka

अर्जुन कपूर (सिंघम अगेन)

  • सिंघम फ्रेंचाइजी में दोबारा एंट्री?: यूं तो ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर का काम तमाम हो चुका है. अजय देवगन ने फिल्म में उन्हें मार दिया है, लेकिन हो सकता है कि उनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए मेकर्स किसी ट्विस्ट के साथ अगली फिल्म में एंट्री करवा दे. ऐसा होना इसलिए भी पॉसिबल है क्योंकि बॉबी देओल का कैरेक्टर भी ‘एनिमल’ में मारा गया था. लेकिन ऐसी चर्चा है कि वो दूसरे पार्ट में लौट सकते हैं.
  • साउथ के रास्ते खुलेंगे: इधर बॉलीवुड में किसी नए विलेन की एंट्री होती ही है, कि दूसरी ओर साउथ इंडस्ट्री वाले फिल्मों के ऑफर देने पहुंच जाते हैं. जी हां, ठीक वैसे ही जैसे बॉबी देओल के साथ हो रहा है. एक-दो नहीं बल्कि कई साउथ फिल्मों में विलेन बन रहे हैं. अर्जुन कपूर अपने ‘डेंजर लंका’ वाले रोल में एकदम साउथ विलेन वाली वाइब दे रहे थे. ऐसे में साउथ के रास्ते खुलने की पूरी-पूरी उम्मीद है.
  • फीस बढ़ने की उम्मीद: अर्जुन कपूर को ‘सिंघम अगेन’ के लिए 5-6 करोड़ रुपये फीस मिली है, जो काफी कम है लेकिन उनके लिए एकदम परफेक्ट थी. पर अब तो अर्जुन कपूर छा गए हैं. ऐसे में नए प्रोजेक्ट्स मिलने के साथ ही फीस भी बढ़ेगी. न सिर्फ बॉलीवुड, पर साउथ वाले भी उन्हें फिल्मों में लेने के लिए मुंह मांगी रकम देंगे.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News