खबर फिली – झूठी कहानी कुछ वक्त तक ही चल सकती है…विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर PM मोदी ने कही ये बात – #iNA @INA

विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशी खन्ना स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा है कि एक झूठी कहानी कुछ समय तक ही चल सकती है. उन्होंने कहा कि आखिरकार सच सामने आता ही है. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इसी हफ्ते 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.

एक ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “सही कहा. अच्छा है कि ये सच बाहर आ रहा है और वो भी उस तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें. झूठी कहानी कुछ वक्त तक ही टिक सकती है. आखिरकार, सच हमेशा ही बाहर आता है.”

गोधरा कांड पर बेस्ड है फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ साल 2002 में हुए गोधरा रेल कांड पर बेस्ड है. उस वक्त इस हादसे में करीब 59 लोगों की मौत हुई थी. फिल्म में इस हादसे की सच्चाई को दिखाने का दावा किया गया है. हालांकि समीक्षकों ने फिल्म को औसत बताया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक हिंदी पत्रकार (विक्रांत मैसी) गोधरा कांड से जुड़े अहम तथ्य अपने न्यूज़ चैनल को देता है, लेकिन एक अंग्रेज़ी जानने वाली पत्रकार चैनल के मालिक के साथ मिलकर कहानी को बदलने का काम करती है. फिल्म में सच्चाई छिपाने और दिखाने की कहानी ही दिखाई गई है.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा में थी. फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को एकता कपूर ने जी स्टूडियोज़ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. पहले दो दिनों में फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science