खबर फिली – ट्रैफिक सिग्नल पर ना पहचानने से लेकर जूठे कप में रिंग रखकर प्रपोज करने तक, दिलचस्प है Hrithik-Sussanne की लव स्टोरी – #iNA @INA

Sussanne Khan Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे प्यार के किस्से रहे हैं. कुछ किस्से तो ऐसे भी रहे हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है वहीं कुछ किस्से ऐसे हैं जो भले ही अब अस्तित्व में ना रहे हों लेकिन इसके बाद भी इन रिश्तों में मिठास अब भी बाकी है. ऋतिक-सुजैन का रिश्ता उन्हीं रिश्तों में से एक है. दोनों को अलग हुए समय हो चुका है. लेकिन इसके बाद भी दोनों एक साथ कई मौकों पर एक अच्छे दोस्त की तरह देखे गए हैं. साथ ही दोनों ही अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग भी करते हैं. आइये सुजैन खान के 49वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि इस रिश्ते की शुरुआत कबसे हुई और इसमें कहां-कहां और कब ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले.

Hrithik Roshan and Sussanne Relationship: जब ऋतिक को नहीं पहचान पाईं सुजैन

इस रिश्ते की शुरुआत भी फिल्मी थी. ऐसी फिल्मी कि सुनकर यकीन ही ना हो. दरअसल जब सुजैन ने पहली दफा ट्रैफिक सिग्नल पर ऋतिक रोशन को देखा तो वे उन्हें पहचान भी नहीं पाई थीं. लेकिन पहली नजर में ही सुजैन को ऋतिक भा गए थे. रुकिए, इतनी जल्दबाजी नहीं. भाए थे मतलब देखने में अच्छे लगे थे. सुजैन के मुताबिक वे लॉस एंजलिस से आई थीं और उन्हें भारतीय फिल्मों के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं थी. उस समय ऋतिक सुपरस्टार भी नहीं बने थे. इसलिए सुजैन को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि ऋतिक कौन थे. उन्हें फिल्मों में वैसी दिलचस्पी भी नहीं थी. लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदलती गईं और उन्हें फिल्मों में इंटरेस्ट आया. उस दौरान ही वे फिर धीरे-धीरे ऋतिक के करीब आईं.

ये भी पढ़ें- Singham Again देखने जाना, तो इन 6 चीजों पर जरूर नजर रखना, मौज आ जाएगी!

ऋतिक ने अनोखे अंदाज में किया प्रपोज

जैसे-जैसे ऋतिक और सुजैन करीब आए दोनों के बीच में दोस्ताना संबंध कब प्यार में बदल गए पता ही नहीं चला. अब दोनों के बीच प्यार का रिश्ता था लेकिन दोनों ही एक-दूसरे से इस बारे में बात करने से हिचकिचा रहे थे. लेकिन किसी ना किसी को तो शुरुआत करनी ही थी. तो सबसे पहले पहल की ऋतिक ने. अब ऋतिक ठहरे एक्टर. तो उन्होंने भी सुजैन को खास अंदाज में प्रपोज किया. ऋतिक ने सुजैन को एक लव लेटर लिखा. इस एक पैरा के लव लेटर में उन्होंने अपने दिल की सारी बात उड़ेल दी. इसके अलावा वे सुजैन को कॉफी डेट पर ले गए. यहां पर उन्होंने सुजैन की कॉफी में रिंग डाल दी और उनकी कॉफी के कप से रिंग निकली. इसी के साथ ऋतिक ने सुजैन को प्रपोज किया और सुजैन ने भी ऋतिक के इस फिल्मी अंदाज को फौरन कुबूल किया. 20 दिसंबर 2004 को ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से शादी कर ली. ये शादी 14 साल तक चली. इस शादी से कपल को दो बेटे भी हैं जिनकी को-पैरेंटिंग वे मिलकर करते हैं.

Hrithik Roshan and Sussanne Khan Divorec: कैसी रही कपल की शादीशुदा जिंदगी

14 साल का वक्त किसी भी रिश्ते में बढ़ा वक्त होता है.और कहते हैं ना कि हर एक प्रेम कहानी का एक द एंड भी होता है. वैसे ही इस कहानी का भी अंत हुआ. लेकिन इसका अंत दूसरे रिश्तों की तरह तल्खियों पर आकर खत्म नहीं हुआ बल्कि उनका रिश्ता एक अच्छे नोट पर खत्म हुआ. साल 2014 में दोनों अलग हो गए. लेकिन जब इसके बाद भी दुनिया ने दोनों को अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग करते, सुजैन को रोशन फैमिली की एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करते और उनके साथ मिलनसार व्यवहार करते देखा तो इस रिश्ते की अहमियत जमाने को पता चली. दोनों की आलोचना कर रहे लोगों की बोलती बंद हो गई. अब भी दोनों कहीं भी मिलते हैं तो दोनों के बीच की केमिस्ट्री सुर्खियां बनती है.

Rohsan Family

किस वजह से दूर हुए कपल

कपल का ये 14 साल का रिश्ता किस वजह से खत्म हुआ इसका खुलासा कभी नहीं हो सका. कहने को तो कई सारी अफवाहें उड़ीं लेकिन इसके बाद दोनों ने इन अफवाहों को पहली फुर्सत में रफा-दफा कर दिया और अलग होने की सभी थ्योरीज को बेबुनियाद बताया. अफवाहों की बात करें तो ऋतिक के एक्स्ट्रामैरेटल अफेयर्स इसकी वजह बताए गए. कहा गया कि उनका नाम वक्त-वक्त पर कई एक्ट्रेस से जुड़ता रहा. कभी करीना कपूर से कभी कंगना रनौत से तो कभी मैक्सिकन एक्ट्रेस बारबरा मोरी से. लेकिन दोनों के अलग होने की वजह उनके तरफ से कभी नहीं बताई गई. दोनों ने हमेशा आपसी सेहमति से अलग होने की बात को कबूला. भले ही आज दोनों अपने-अपने निजी जीवन में आगे बढ़ गए हैं लेकिन आज भी उनके रिश्ते में मिठास बरकरार है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News