खबर फिली – डिजास्टर! सोहेल ने 25 साल पहले बनाई ऐसी फिल्म, सलमान खान ने बोला- सिर्फ गैलेक्सी में चलेगी – #iNA @INA

Salman Khan इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी फिल्मों का मजाक खुद ही बना लेते हैं. यूं तो पूरी इंडस्ट्री भाईजान के सामने बोलने से थोड़ा कतराती है. सलमान की फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ का बिजनेस आसानी से कर जाती हैं. इतना ही नहीं आधी फिल्म इंडस्ट्री तो ये भी मानती हैं कि जिस फिल्म में सलमान खान एक्टर हों, उसे अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत ही नहीं. भाईजान के स्टारडम का नमूना तो सभी ने देखा है, लेकिन एक बार सलमान ने अपनी एक फ्लॉप फिल्म का मजेदार किस्सा सभी के साथ शेयर किया था.

दरअसल सलमान खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर सुपरस्टार नजर आ रहे हैं. सलमान अक्सर अपनी फिल्मों और अपने को-स्टार्स से जुड़े किस्से सभी को सुनाते रहते हैं. ऐसे में उन्होंने उस फिल्म के बारे में बात की, जिसे सोहेल खान ने डायरेक्ट किया था और वो बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म के पीछे का मजेदार किस्सा सलमान ने चुटकी लेते हुए सुनाया.

फिल्म के हिट होने की सलमान को थी उम्मीद

सलमान ने कहा कि ‘हैलो ब्रदर’ जब हमने की, तो हम बहुत हंसे..जब हमने स्क्रिप्ट सुनी, तो हम थोड़ा उसे ठीक करने लगे और फिर उसमें पार्टनर भी आ गया और फिर पता नहीं क्या-क्या आ गया उस में. ऐसा लग रहा था कि ये एक बहुत हिलेरियस (कॉमेडी) पिक्चर बन रही है और पिक्चर बन गई. ट्रायल्स हुए…करीब 60-70 ट्रायल्स हो गए. लोग सीटों से गिर रहे हैं..हंस रहे हैं..लोट रहे हैं…वापस से गिर रहे हैं..हमें लगा कि ऐसा रिएक्शन होगा.

सिर्फ गैलेक्सी में चलेगी – सलमान खान

सलमान ने टीम के साथ मिलकर सोचा, “चलो इसका प्रीमियर रखा जाए…प्रीमियर रखा, तो जैसे की ये रिएक्शन हैं न ऐसा ही था.” सलमान ने शांत बैठी ऑडियंस की तरफ इशारा किया था. इस बात को सुकर वहां मौजूद लोग खूब हंसे. फिर सलमान आगे बोले, उस वक्त शोले का डायलॉग याद आया कि इतना सन्नाटा क्यों है भाई? और जिस ट्रायल में थिएटर पर इतनी हंसी कि लोगों की आंखों से हंस-हंसकर आंसू निकल रहे हैं. उसके प्रीमियपर पर मैंने कहा सोहेल, डिजास्टर, ये तो सिर्फ गैलेक्सी अपार्टमेंट में चलेगी और कहीं नहीं चलेगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News