खबर फिली – डूब रहा था बॉलीवुड, अकेले ‘जवान’ शाहरुख खान ने कैसे बुरे दौर से निकाला – #iNA @INA

‘हिम्मत-ए-मर्दां मदद-ए-ख़ुदा’. उर्दू की इस खूबसूरत कहावत का मतलब होता है कि जो लोग खुद की मदद करते और कोशिश करते रहते हैं, खुद खुदा भी वैसा लोगों की मदद करता है. आज इस प्रसिद्ध लाइन से शुरुआत करते हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जिक्र इसलिए, क्योंकि उनके करियर में एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में चल नहीं रही थीं. साल 2018 में आई ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. कहा जाने लगा था कि शाहरुख का करियर खत्म हो गया, लेकिन फिर शाहरुख दो कदम पीछे हटे. चार सालों का ब्रेक लिया. फिर ऐसी दहाड़ मारी कि हर तरफ उनके नाम का ही शोर सुनाई देने लगा.

सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि कोरोना महामारी के बाद पूरे बॉलीवुड की नैया डूब गई थी और साउथ सिनेमा की पैन इंडिया फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा था. ज्यादातर एक्टर्स की फिल्में चल नहीं रही थीं. बॉलीवुड कलाकारों से ये सवाल होने लगे थे कि क्या बॉलीवुड खत्म हो गया. लेकिन शाहरुख ने जो चार सालों का ब्रेक लिया था, उस समय में वो खुद का कमबैक कराने की प्लानिंग कर रहे थे.

आज यानी 2 नवंबर को शाहरुख खान बर्थडे है. वो 59 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर उस वक्त का जिक्र करना तो बनता है, जब उन्होंने धांसू कमबैक किया था और अपने करियर के साथ-साथ बॉलीवुड को भी पटरी पर ले आए थे.

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म

‘जीरो’ के फ्लॉप होने के 4 साल 1 महीने और 4 दिन बाद 25 जनवरी 2023 को उनकी कमबैक फिल्म ‘पठान’ रिलीज होती है, जो कि देश की सबसे बड़ी यूनिवर्स YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होती है. 57 साल की उम्र में शाहरुख इस फिल्म में एक्शन करते हैं. इस पिक्चर में वो ऐसे एक्शन अवतार में दिखते हैं कि उन्हें नजरअंदाज कर पाना मुश्किल हो जाता है. फिल्म दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती है और लोगों की जुबां पर एक फिर से SRK का नाम होता. शाहरुख बॉलीवुड के किंग की गद्दी पर एक बार फिर से विराजमान हो जाते हैं.

लोगों की बोलती बंद करने की प्लानिंग

‘पठान’ की सफलता के बाद शाहरुख के ट्रोलर्स इस फिल्म को महज एक तुक्का बता रहे थे. हालांकि, उन्होंने लोगों की बोलती बंद करने की प्लानिंग ‘पठान’ के बनने से पहले ही कर ली थी. उन्होंने साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ हाथ मिला लिया था. 7 सितंबर 2023 को ‘जवान’ आती है. नॉर्थ इंडिया के साथ साउथ इंडिया और पूरी दुनिया में इस फिल्म का क्रेज दिखता है और ये फिल्म ‘पठान’ से बड़ी हिट साबित होती है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 1150 करोड़ रुपये कमा लेती है. इसी के साथ वो 500 करोड़ और 1000 करोड़ की बैक टू बैक दो फिल्में देने वाले पहले इंडियन एक्टर बन जाते हैं और उनका ये रिकॉर्क तोड़ना मुश्किल हो जाता है. लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से ज्यादा उस समय दूसरे बॉलीवुड एक्टर इस बात का जश्न मना रहे थे कि बॉलीवुड के अच्छे दिन वापस आ गए हैं.

एक साल तीन फिल्में

‘जवान’ की सफलता के बाद साल 2023 के आखिर में 21 दिसंबर को ‘डंकी’ नाम की फिल्म रिलीज होती है. ‘पठान’ और ‘जवान’ में एक्शन करने के बाद शाहरुख अपनी साल की इस तीसरी फिल्म में कहानी पर फोकस करते हैं और डंकी रूट के जरिए भारत से विदेश जाने वाले भारतीयों की कहानी को दिखाते हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्टर करते हैं. वही राजकुमार हिरानी, जिनका रिकॉर्ड है कि उनकी आज तक एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई. ‘डंकी’ भी 450 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ हिट होती है. बस फिर क्या था बॉलीवुड को उसके सुनहरे दिन वापस मिल जाते हैं और दुनिया को शाहरुख की रूप में उसका बादशाह


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News