खबर फिली – दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में सिंगर से ज्यादा लाइमलाइट बटोर गई ये चीज, सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे – #iNA @INA
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिलुमिनाटी टूर का इंतजार इंडिया के लोगों के लिए खत्म हो चुका है. दिलजीत के कॉन्सर्ट की शुरुआत दिल्ली में हुई जो कि 26 और 27 अक्टूबर को ऑर्गेनाइज थी. हालांकि, सिंगर के कॉन्सर्ट के बीच एक अनोखी पहल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसका नाम ‘पानी पिलाओ योजना’थी. दरअसल, दिलजीत का कॉन्सर्ट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आर्गेनाइज कराया गया, जिसके बाहर कुछ लोग सिंगल लोगों को पानी की बोतल देते दिख रहे थे.
दिलजीत दोसांझ को सुनने के लिए लोगों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट दिखी, इस दौरान उनके फैन्स की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी बीच लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान एक पानी की बोतल की तरफ गया. दरअसल, वेन्यू के बाहर जीवनसाथी के कुछ वॉलेंटियर मौजूद थे, जो कि पानी बांट रहे थे, हालांकि पानी बांटने में अनोखी चीज ये थी कि वो लोग केवल सिंगल लोगों के ही हाथ में बोतल थमा रहे थे. इस योजना को सिंगल्स को ‘पानी पिलाओ योजना’ का नाम दिया गया.
आज बोतल नहीं उसका हाथ पकड़ा होता
कॉन्सर्ट की एक्साइटमेंट का फायदा उठाते हुए मेट्रीमोनियल साइट के वॉलेंटियर ने कंपनी का अच्छा प्रचार किया. जो भी वॉलेंटियर वेन्यू के बाहर सफेद टी-शर्ट में मौजूद थे, जिस पर ‘सिंगल्स को पानी पिलाओ योजना’ लिखा था. इसके साथ ही सबसे मजेदार उनकी दी जा रही बोतलें थीं, जिस पर मैसेज था लिखा था, “जीवनसाथी पे आ गए होते तो आज ये बोतल नहीं उसका हाथ पकड़ा होता.”
Im a single girl Ill enjoy myself at Diljits concert
Jeevansathi : pic.twitter.com/E8efqCEdXC
— SwatKat (@swatic12) October 26, 2024
एजी-ओजी बुलाने वाली से हम मिलवा दें ?
इसके अलावा कुछ बोतलों पर लिखा था कि ओजी सिंगर से मिलने तो आ गए पर, एजी-ओजी बुलाने वाली से हम मिलवा दें ? इस तरह के मार्केटिंग आइडिया ने काफी सारे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. दिलजीत के कॉन्सर्ट की बात करें तो, पहले दिन लोगों को सिंगर के लिए काफी इंतजार करना पड़ा था, हालांकि उनके स्टेज पर आने के बाद लोगों का इंतजार एक्साइटमेंट में बदल गया.
Source link