खबर फिली – दोनों खान के साथ काम करने वाली एकलौती साउथ एक्ट्रेस, अक्षय कुमार ने बनाई पति संग जोड़ी, आज कहां हैं? – #iNA @INA

साल 2005 में एक फिल्म आई थी. फिल्म साउथ की थी इसलिए उस वक्त हिंदी बेल्ट में इतनी फेमस नहीं हुई थी, लेकिन फिर साल 2008 में इसी फिल्म का हिंदी अडेप्टेशन बनानी की बात की गई. फिल्म का कार्यभार संभाला बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शिनिस्ट आमिर खान ने. आमिर के लिए एक बात काफी मशहूर है कि वो जिस भी फिल्म को हाथ में लेते हैं, उसमें कुछ अलग ही लेकर आ जाते हैं. फिल्म को लेकर भी काफी हाइप थी और इससे ज्यादा हाइप थी, आमिर के इस फिल्म के लुक की. अब आप सोच रहे होंगे कि फिल्म की इतनी तारीफ हो गई, फिल्म का नाम तो बताया ही नहीं. फिल्म का नाम था ‘गजनी’.

‘गजनी’ केवल आमिर के जबरदस्त ट्रांस्फोर्मेशन और उनके लुक को ही लेकर सुर्खियों में नहीं थी, बल्कि ये फिल्म एक एक्ट्रेस के डेब्यू को लेकर भी चर्चा में थी. इस एक्ट्रेस का नाम था असिन. असिन ने बॉलीवुड में उसी फिल्म से डेब्यू किया जिससे साउथ इंडस्ट्री में उन्हें पहचान मिली थी. असिन ने साउथ की ‘गजनी’ में भी कल्पना का ही किरदार निभाया था और आमिर की ‘गजनी’ में भी असिन उसी कल्पना का किरदार निभा रही थीं लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें आज भी याद किया जाता है.

आपसोच रहे होंगे की हम आज अचानक असिन की बात क्यों कर रहे हैं? आज असिन का बर्थडे है और इसलिए हम आपको बताएंगे कि ‘गजनी’ की कल्पना से लोगों के ख्यालों की ‘कल्पना’ बनने का सफर असिन ने कैसे तय किया और आज वो कहां हैं?

पहले जानिए असिन के सफर के बारे में…

शुरू करते हैं असिन के नाम से. असिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है. असिन का जन्म साल 1985 में केरल के कोच्चि में हुआ था. ये काफी कम लोग जानते हैं कि असिन को काफी भाषाएं आती हैं. वो तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी, संस्कृत, इंग्लिश और फ्रेंच भी बोल लेती हैं. असिन ने 15 साल की उम्र में सत्यन एंथिक्कड़ की मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन मकान जयकांथन वाका’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. कमाल की बात तो ये है कि असिन ने अपने डेब्यू के दो साल बाद ही एक ऐसी फिल्म की जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. ये फिल्म थी साल 2003 में आई तेलुगु फिल्म ‘अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मयी’, जिसके बाद असिन साउथ सिनेमा में एक बड़ा नाम बन गईं.

तमिल सिनेमा में योगदान के लिए मिला SIIMA

साल 2005 में असिन ने तमिल सिनेमा में भी कदम रखा और और अपनी तीसरी फिल्म से वो साउथ की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गईं. तमिल फिल्म ‘गजनी’ में कल्पना के किरदार को पर्दे पर मरते देखना हर किसी को प्रभावित कर गया. साल 2013 में, असिन को तमिल सिनेमा में उनके योगदान के लिए SIIMA यानी ‘प्राइड ऑफ साउथ इंडियन सिनेमा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो अपने आप में गर्व की बात थी. असिन ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें यहां ज्यादा कोई नहीं जानता था लेकिन एक ही फिल्म से रातोंरात असिन लोगों के दिलों पर राज करने लगीं. स्क्रीन पर कल्पना के मरने वाला सीन तो आज भी लोगों को परेशान कर देता है. अब ये सीन ऐसे शूट होने या फिर असिन की एक्टिंग की वजह से इतना खास है तो पता नहीं लेकिन आज भी जब ये फिल्म आती है और ये सीन आता है, तो हर कोई यही मांगता है कि काश संजय सिंघानिया फोन उठा ले.

असिन का बॉलीवुड डेब्यू इतना खास क्यों था?

असिन ने गजनी से मिली सफलता के बाद कई ऐसी फिल्में दीं जिनको लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद साल 2009 में असिन ने सलमान और अजय देवगन के साथ लंदन ड्रीम्स में काम किया. 2011 असिन के बॉलीवुड करियर का सबसे सफल साल था, क्योंकि उन्होंने अनीस बज़्मी की रोमांटिक कॉमेडी रेडी में सलमान खान के साथ काम किया. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट थी, जिसने दुनिया भर में ₹ 1.84 बिलियन (यूएस $ 22 मिलियन) का कारोबार किया. साल 2012 में, असिन ने पहली बार साजिद खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में काम किया जिसमें उनके साथ थे खिलाड़ी कुमार अक्षय. असिन ने बैक टू बैक बॉलीवुड फिल्में की और अपना नाम बनाया. उन्होंने अजय देवगन के साथ बोल बच्चन और अक्षय के साथ खिलाड़ी 786 में काम किया, जो कमर्शियली काफी सफल रही. साल 2015 की फिल्म ‘ऑल इज वेल’ उनकी आखिरी फिल्म थी, जिसके बाद अचानक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया.

अब कहां हैं असिन?

दरअसल, खिलाड़ी कुमार और असिन काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. एक पार्टी में अक्षय ने असिन को एक दोस्त से मिलवाया जिनका नाम था राहुल शर्मा. असिन का करियर उस वक्त पीक पर था. असिन ने राहुल को देखा और राहुल ने उन्हें. बातचीत हुई और फिर शुरू हो गया प्यार का सिलसिला. राहुल मशहूर कंपनी माक्रोमेक्स के सीईओ हैं. कहा जाता है कि राहुल और असिन की लव स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए अक्षय ने ही एक क्यूपिड का काम किया था.

इसके बाद दोनों ने साल 2016 में दिल्ली में शादी कर ली. कपल ने क्रिश्चियन और हिंदी रीति-रिवाजों से शादी की थी. शादी के बाद असिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो शोबिज इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ रही हैं, क्योंकि अब वो अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती हैं. आज भी असिन बॉलीवुड से दूर एक खुशनुमा लाइफ बिता रही हैं. उनकी और राहुल की एक बेटी है जिसका नाम अरिन है. हालांकि, असिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पति राहुल और बेटी के साथ अपनी फोटोज या फिर वीडियोज को पोस्ट करती रहती हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News