खबर फिली – परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, किला बना सलमान का घर, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी – #iNA @INA

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से हर कोई स्तब्ध है. राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक हर तरफ गम का माहौल है. बाबा सिद्दीकी के सबसे करीबी दोस्त मानें जाने वाले एक्टर सलमान खान भी सदमे में हैं. 12 अक्टूबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर गोली मारकर बाबा की हत्या कर दी थी जिसके बाद से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग वही है जिन्होंने इससे पहले भी सलमान खान के घर पर गोली चलवाने के काम को अंजाम दिया था. ऐसे में खतरे को देखते हुए सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी को सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों की वजह से निशाना बनाया गया था. सलमान खान, सालों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर हैं. इन घटनाओं के मद्देनजर अब सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के आस-पास का इलाका सुनसान हो गया है, जहां खड़े लोगों को सेल्फी या वीडियो लेने के लिए एक पल के लिए भी रुकने से मना किया गया है. सलमान को Y+ सिक्योरिटी देने का फैसला लिया गया है.

किला बना गैलेक्सी अपार्टमेंट

खबरों की मानें तो सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट एक किले में तब्दील कर दिया गया है जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. पुलिस ने चारों ओर से घर की घेराबंदी कर रखी है. हालात ये हैं कि मीडिया कर्मियों को भी इस जगह पर शूट करने या फिर किसी भी तरह से रुकने नहीं दिया जा रहा है. सलमान के घर के बाहर सामने वाली सड़क की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे अपार्टमेंट के बाहर किसी भी गतिविधि को कैद कर रहे हैं. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर के रास्ते पर किसी भी व्यक्ति के आने जाने पर पूरी तरह से मनाही है. यहां पुलिस का कड़ा पहरा है. वहीं सुपरस्टार के पनवेल वाले फार्म हाउस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. फार्म हाउस के अंदर और बाहर फोर्स तैनात है. इसके अलावा इस फार्म हाउस को जाने वाली सड़क पर भी नाकाबंदी की गई है.

Y+ में अपग्रेड हुई सुरक्षा

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सुरक्षा को दोगुना कर दिया गया है. घटना के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को वाई-प्लस में अपग्रेड कर दिया गया है, जिसमें उनके साथ चलने वाली पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी भी शामिल हैं. सलमान को बीते कई दिनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं जिसके बाद से की उनके लिए इस सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान अब जहां भी शूटिंग के लिए जाएंगे, वहां की लोकल पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी जाएगी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम शूटिंग लोकेशन पर पहुंचकर उनकी सुरक्षा का ख्याल रखेगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News