खबर फिली – पहले अक्षय कुमार से पूछो हेलीकॉप्टर पर क्यों आता है…अजय देवगन ने Singham Again की रिलीज से पहले लिए सूर्यवंशी के मज़े – #iNA @INA

Ajay Devgn बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघन अगेन को लेकर सुर्खियों में हैं. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म का काफी बज देखने के लिए मिल रहा है. अजय देवगन भी अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच अजय देवगन ने X पर #AskAjay के साथ अपने फैन्स से बातचीत की.

अजय देवगन ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले फैन्स से बातचीत करने के लिए X पर एक ट्वीट किया. अजय देवगन ने ट्वीट किया ‘शूट करो अपने सवाल’ और फैन्स से सवाल पूछने को कहा. इस ट्वीट के बाद अजय देगवन के फैन्स ने तमाम तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए. इसके बाद अजय देवगन ने कुछ लोगों के सवालों का जवाब भी दिया.

अजय देवगन से फैन्स ने पूछे ये सवाल

हालांकि फैन्स ने अजय से फिल्म ‘सिंघन अगेन’ के अलावा भी कई तरह के सवाल पूछे. इसमें लोगों ने अजय देवगन से अक्षय कुमार से लेकर अजय के सबसे चैलेंजिंग सीन और उनके आइकॉनिक फिल्म कैरेक्टर के बारे में सवाल किए. अजय देवगन फैन्स को नाउम्मीद न करते हुए कई सवालों के जवाब भी दिए.

अक्षय कुमार को बताया ‘खिलाड़ी’

एक फैन्स ने अजय देवगन से सवाल किया कि एक शब्द में अक्षय कुमार सर को डिस्क्राइब कीजिए. इस सवाल के जवाब में अजय देवगन ने लिखा ‘खिलाड़ी’. साथ ही आगे लिखा अक्षय कुमार आई लव यू.

अजय देवगन का सबसे चैलेंजिंग सीन

वहीं, एक फैन ने अजय देवगन से सवाल किया कि आपने अभी तक जितने भी स्टंट और एक्शन सीन्स किए हैं, इनमें से क्या कोई ऐसा है जो सबसे ज्यादा चैलेंजिंग या यादगार रहा हो? इस सवाल के जवाब में अजय देवगन ने बताया कि दो बाइक पर खड़ा होना उनके लिए हमेशा सबसे चैलेंजिंग है.

गाड़ी घुमाकर क्यों आते हैं अजय देवगन

इसके अलावा, एक यूजर ने अजय देवगन से पूछा कि आप हमेशा गाड़ी घुमाकर क्यों आते हैं. इस सवाल पर अजय देवगन ने मजाकिया अंदाज में लिखा- पहले अक्षय कुमार से पूछो कि वो हमेशा हेलीकॉप्टर पर लटक के क्यों आता है.

एक और यूजर ने #AskAjay में अजय देवगन से पूछा कि अगर आपको एक हफ्ते के लिए रियल लाइफ की तरह जीने के लिए अपने आइकॉनिक फिल्मी कैरेक्टर में से किसी एक को चुनना हो, तो वो कौन सा होगा और क्यों? इस सवाल के जवाब में अजय देवगन ने लिखा कि सिंघम का बाजीराव.


Source link

Back to top button
Close
Contact
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science