खबर फिली – पापा मुझे बचाओ, सांस नहीं ले पा रहा… जब 3 साल की उम्र में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा था इस एक्टर का बेटा – #iNA @INA

Bollywood Actor Zayed Khan on his son health: बॉलीवुड एक्टर जायद खान फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें जगह बनाने के लिए काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा. काफी समय तक वे फिल्मों से और लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर रहे और कुछ समय बाद ही उन्होंने वापसी की है. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ और करियर से जुड़े स्ट्रगल्स के बारे में बातें की. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उनके बेटे को क्या हुआ था और कैसे वो मौत के मुंह से बाहर निकला.

Zayed Khan Son’s Health: जब सीरियस हुई जायद के बेटे जिदान की तबीयत

बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने अपने बेटे जिदान के बारे में बात करते हुए कहा- मेरे बड़े बेटे जिदान खान को 3 साल की उम्र में श्वसन तंत्र में कोई बड़ी समस्या हो गई थी. हम उस दौरान लंदन में थे और एक दिन अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वो मेरे पास आया और पीड़ा में बोला कि पापा मुझे बचा लो, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. मेरी पत्नी इस मामले में बहुत स्ट्रॉन्ग थी और उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और 15 मिनट में वो आ भी गई. ये एक जीने मरने के बीच की जंग थी.

ये भी पढ़ें- Singham Again देखने जाना, तो इन 6 चीजों पर जरूर नजर रखना, मौज आ जाएगी!

जब जायद के बेटे का बचना हुआ मुश्किल

एक्टर ने आगे बताया कि जब जायद को नर्स ने देखा तो उसने कहा कि जिदान अब सर्वाइव नहीं कर पाएगा. उसने एक इंजेक्शन निकाला और कहा कि ये आपके बच्चे को लगाना पड़ेगा. इसके बाद उन्होंने फौरन उस शहर के कोने-कोने से 4 डॉक्टर्स की टीम बुलाई और इलाज शुरू किया. इसके लिए मैं वहां के हेल्थ मैनेजमेंट की तारीफ करता हूं. वे एक सर्जरी के लिए तैयार थे. और अगर वो इंजेक्शन काम ना करता तो ऐसे में उन्हें मेरे बेटे का गला काट कर ऑपरेशन करना पड़ता. शुरू में तो इंजेक्शन का असर नहीं हो रहा था. इस दौरान का अनुभव मैं नहीं बता सकता. ऐसा लग रहा था जैसे मैंने अपने बेटे को खो दिया है. लेकिन थोड़ी देर बाद उस इंजेक्शन का असर होने लहा और कुछ सम. के बाद मेरा बेटा बच गया. मुझे इसके लिए किसी तरह की सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News