खबर फिली – ‘पुष्पा 2’ की आहट से भारत की सबसे बड़ी पिक्चर का रिकॉर्ड खतरे में, पहले ही दिन ये 5 फिल्में धूल चाटेंगी! – #iNA @INA

अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (‘पुष्पा 2’) का क्रेज़ देशभर में देखा जा रहा है. पटना में ट्रेलर रिलीज़ इवेंट में जिस तरह लाखों की भीड़ उमड़ी, उससे काफी हद तक साफ हो गया कि ये फिल्म देश में पिछले कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है. फिल्म की रिलीज़ को अभी दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है, लेकिन इसका बज़ ऐसा है मानों ये कल ही रिलीज़ हो रही हो. फिल्म की ऐसी दीवानगी से साफ है कि ये पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

कुछ वक्त पहले सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि ‘पुष्पा 2’ को वर्ल्डवाइड 270 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिल सकती है. ये अनुमान करीब 17 दिनों पहले लगाया गया था. पर अब ये तय माना जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ देश की सभी फिल्मों को पहले दिन कमाई के मामले में पीछे छोड़ने वाली है. अगर ये हो जाता है तो प्रभास और एसएस राजामौली की बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड लिस्ट में बादशाहद खत्म हो जाएगी.

ओपनिंग डे कमाई के मामले में ये पांच फिल्में हैं टॉप पर

  • आरआरआर- 223.5 करोड़ रुपये
  • बाहुबली 2- 214.5 करोड़ रुपये
  • कल्कि 2898 AD- 182.6 करोड़ रुपये
  • सालार- 165.3 करोड़ रुपये
  • केजीएफ: चैप्टर 2- 162.9 करोड़ रुपये

राजामौली के निर्देशन में बनी साल 2022 में आई आरआरआर इस वक्त ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में पहले नंबर पर है. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर नज़र आए थे. दूसरे नंबर प्रभास की बाहुबली 2 है. तीसरे और चौथे नंबर पर भी प्रभास की ही फिल्में हैं, जबकि पांचवें नंबर पर यश की फिल्म केजीएफ 2 है. पर ‘पुष्पा 2’ की आहट से ही इन फिल्मों का रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है. अगर अल्लू अर्जुन की फिल्म 250+ करोड़ कमा लेती है तो वो ओपनिंग डे पर देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

Pushpa Allu Arjun

ओपनिंग डे पर कहां कितना कमा सकती है ‘पुष्पा 2’?

  • आंध्रा प्रदेश/तेलंगाना- 85 करोड़ रुपये
  • कर्नाटक- 20 करोड़ रुपये
  • तमिलनाडु- 12 करोड़ रुपये
  • केरल- 8 करोड़ रुपये
  • बाकी भारत (हिंदी)- 75 करोड़ रुपये
  • भारत की कुल कमाई (ग्रॉस)- 200 करोड़ रुपये
  • ओवरसीज कारोबार- 70 करोड़ रुपये (अनुमानित)

वर्ल्डवाइड (ग्रॉस) कलेक्शन: 270 करोड़ रुपये (अनुमानित)

अमेरिका में प्री-सेल्स में बनाया रिकॉर्ड

भारत में अभी पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग की शुरुआत नहीं हुई है. पर ओवरसीज में कई देशों में धड़ल्ले से इस फिल्म के टिकटों की बुकिंग की जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिकॉर्ड बना रहा है. ट्रेलर इवेंट पर रिकॉर्ड भीड़ जुट रही है. फिल्म सोलो रिलीज़ हो रही है. अमेरिका में तो इसने झंडे ही गाड़ दिए हैं. अमेरिका में प्री-सेल्स में पुष्पा के 1 मिलियन डॉलर के टिकट सबसे तेज़ी से बिके हैं. इससे पहले कोई भी फिल्म ये कारनामा इतनी तेज़ी से नहीं कर पाई है. ये तमाम रिकॉर्ड्स बॉक्स ऑफिस पर सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म की आंधी आने की गवाही दे रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News