खबर फिली – ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट बदलने से विकी कौशल की बढ़ेंगी मुश्किलें या काम होगा आसान? – #iNA @INA

Puhspa 2 की रिलीज डेट बदल गई है. इसे अब 5 दिसंबर को लाया जाएगा. पहले फिल्म की रिलीज डेट 6 दिसंबर थी. इस फिल्म का विकी कौशल की पिक्चर से क्लैश हो रहा था. उनकी फिल्म ‘छावा’ भी 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

ऐसे में ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट बदलना कुछ लोगों को विकी के लिए अच्छी खबर लग सकती है, पर ऐसा है नहीं. हालांकि ऐसा हो भी सकता है, कौन जाने! ये हम क्यों कह रहे हैं, आइए बताते हैं.

अल्लू अर्जुन बनाम विकी कौशल

विकी कौशल बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं, लेकिन अल्लू अर्जुन से बड़े स्टार वो नहीं हैं. एक बार को मान भी लें कि हिन्दी पट्टी में लोग अल्लू की जगह विकी की फिल्म देखने जाना पसंद करेंगे. लेकिन ये तब होता, जब ये फिल्म ‘पुष्पा 2’ न होती. चूंकि इस फिल्म के पास ‘पुष्पा’ की विरासत है, ऐसे में लोग इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसा माहौल है, उसके अनुसार फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिलेगी. ये विकी कौशल के लिए खतरे की घंटी है. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट बदलने से भी इसमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि विकी को इससे नुकसान ही होगा.

विकी कौशल का होगा नुकसान?

पहले क्या होता, ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ दोनों एक ही दिन रिलीज होतीं, इससे ऑडियंस उस दिन ‘पुष्पा 2’ को समझती. और अगले दिन माहौल ज़्यादा टाइट होता. ऐसे में ‘छावा’ के पास पहले दिन अच्छी कमाई का मौका होता. पर अभी ये होगा कि ‘पुष्पा 2’ का कंटेन्ट अगर जोरदार रहा, तो 5 दिसंबर को जो जनता थिएटर में फिल्म देखेगी, वो इसकी जमकर तारीफ करेगी. इसका प्रभाव 6 दिसंबर के कलेक्शन पर पड़ेगा.

काहे कि पॉजिटिव रिव्यू के कारण ज्यादा संख्या में लोग ये फिल्म देखने शुक्रवार(6 दिसंबर) को जाएंगे. इसका असर विकी कौशल की फिल्म पर पड़ेगा. जब ‘पुष्पा 2’ को लोग प्रेफरेंस देंगे, तो ‘छावा’ उनकी सेकंड चॉइस बन जाएगी.

उल्टा भी पड़ सकता है मामला

बाकी ये मामला उल्टा भी पड़ सकता है. यदि 5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ देखने गए लोगों को ये पसंद नहीं आई, तो 6 दिसंबर को इसके लिए थिएटर में जाने वालों की संख्या कम होगी. इससे ‘छावा’ को फायदा होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News