खबर फिली – ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स की बढ़ रही सिरदर्दी, क्या इस बड़े सरप्राइज के बिना ही रिलीज करनी पड़ेगी फिल्म? – #iNA @INA

इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. फिल्म की यूएसए में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जहां इसे जाबड़ रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, इधर अबतक फिल्म का बहुत सारा काम अटका हुआ है. जी हां, मेकर्स ने अबतक फिल्म के एक गाने की शूटिंग शुरू नहीं की है.

अगर आप ‘पुष्पा 2’ के इस पेंडिग गाने को आइटम नंबर समझ रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. दरअसल यह आइटम सॉन्ग श्रीलीला और अल्लू अर्जुन के बीच फिल्माया जाएगा. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. लेकिन एक गाना और रह गया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना साथ में दिखाई देने वाले थे.

‘पुष्पा 2’ मेकर्स की बढ़ी टेंशन, अटक गया ये काम!

हाल ही में Gulte डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि ‘पुष्पा 2’ एक महीने बाद रिलीज होने वाली है. फिलहाल मेकर्स अधूरे काम को पूरा करने में लगे हुए हैं. सबसे पहले अल्लू अर्जुन और श्रीलीला का स्पेशल सॉन्ग शूट किया जाना है. इस हफ्ते ही इस गाने की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी. लेकिन मेकर्स ने जनता के लिए एक और सरप्राइज रखा था, जो अबतक पूरा नहीं हो पाया है.

दरअसल अल्लू अर्जुन और रश्मिका का फिल्म में एक और सॉन्ग होने वाला था. जिसकी शूटिंग मेकर्स ने शुरू तक नहीं की है. ऐसा पता लगा है कि इस गाने का फिल्म को कोई भी फायदा नहीं होगा. यह बस पिक्चर का रन टाइम बढ़ा रहा है. पहले ही फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है. ऐसे में मेकर्स के पास ज्यादा वक्त है भी नहीं. देरी के चलते सुकुमार इसे फिलहाल शूट करने से बच रहे हैं.

मेकर्स की क्या प्लानिंग है?

दरअसल ‘पुष्पा 2’ मेकर्स की प्लानिंग है कि वो इस गाने को शूट करेंगे. लेकिन फिल्म में यह देखने को नहीं मिलेगा. मेकर्स इस गाने को ऑडियो एल्बम के साथ बाद में लाएंगे. दरअसल वो जल्द से जल्द सारा काम निपटाना चाहते हैं. फिल्म के दो गाने ‘पुष्पा-पुष्पा’ और ‘अंगारो’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News