खबर फिली – ‘पुष्पा 2’ वाले तो मार्केटिंग के उस्ताद निकले! ये रहे 6 बड़े सुबूत – #iNA @INA

Allu Arjun की पिक्चर ‘पुष्पा 2’ इस वक्त पूरा माहौल बनाए हुए है. इसको लेकर जनता खूब उत्साहित है. ट्रेलर जब से आया है, पिक्चर के लिए क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है. हर ओर माहौल धुआं-धुआं है. इसके लिए ‘पुष्पा’ की विरासत को जिम्मेदार बताया जा रहा है. अल्लू अर्जुन और राश्मिका मंदाना फिल्म की पॉपुलैरिटी के लिए जिम्मेदार हैं. लेकिन इसमें ‘पुष्पा 2’ की मार्केटिंग स्ट्रैटजी भी काम कर रही है. उन्होंने फिल्म के लिए जैसी मार्केटिंग की है, वो किसी भी आने वाली पिक्चर के लिए नजीर है.

‘पुष्पा 2’ वाले घूम-घूमकर पूरे देश में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वो जहां भी जा रहे हैं, भारी संख्या में फैन्स की भीड़ उमड़ रही है. पटना का ट्रेलर लॉन्च इवेंट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. इसके बाद चेन्नई पहुंची ‘पुष्पा 2’ की टीम का भी जोरदार स्वागत हुआ. अभी उन्हें कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता का भ्रमण करना है. इन सबके अलावा कई सारे ब्रैंड्स के साथ ‘पुष्पा 2’ ने टायअप किया है. इसके चलते फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है. आइए इसके कुछ सुबूत दिए देते हैं, जो ‘पुष्पा 2’ वालों के मार्केटिंग जीनियस को दिखाते हैं.

  • एक केरला बेस्ड चिप्स ब्रांड के साथ ‘पुष्पा 2’ वालों ने पार्टनरशिप की है. ये साउथ में ज़्यादा बिकता भी है. इस ब्रांड के साथ हाथ मिलाकर मेकर्स ने साउथ और खासकर मलयालम ऑडियंस को अपने पाले में लेने की कोशिश की है. चिप्स के पैकट पर अल्लू अर्जुन वाले जतारा लुक की तस्वीर भी छपी हुई है.
  • एक और चिप्स ब्रांड है, जो नॉर्थ इंडिया की कुछ जगहों पर पॉपुलर है. नॉर्थ की जनता को लुभाने के लिए ‘पुष्पा 2’ वालों ने इसके साथ टायअप किया है. इनका प्रमोशन थोड़ा यूनीक है. बाकायदा फिल्म का टीजर साथ में अटैच करके प्रमोशन किया जा रहा है.
  • ‘पुष्पा 2’ की टीम ने बाइक के एक बड़े ब्रांड के साथ भी प्रमोशन किया है. इसके जरिए पैन इंडिया ऑडियंस को कैटर करने की कोशिश की गई है. आखिर पिक्चर ही पैन इंडिया है.
  • एक बड़ा ग्रॉसरी डिलवरी ऐप है. यदि आप इसे इस्तेमाल करते होंगे, तो इसमें आपको ‘पुष्पा 2’ के लिए कुछ बाउचर्स दिख रहे होंगे. जैसे इतने की शॉपिंग पर ‘पुष्पा 2’ के मूवी बाउचर्स आपको फ्री मिलेंगे.
  • इसके अलावा ‘पुष्पा 2’ वाले एक टी ब्रांड के साथ कोलैबरेट करके कॉन्टेस्ट चला रहे हैं. इस चाय के ब्रांड की पैन इंडिया अपील है, खासकर टीयर थ्री सिटीज में. बाकी आप समझदार हैं. सिंगल स्क्रीन वाली ऑडियंस को इसके जरिए टारगेट किया जा रहा है.
  • ‘पुष्पा 2’ की टीम ने देश के एक पॉपुलर वीडियो गेम के साथ भी पार्टनरशिप की है. इसकी युवाओं में काफी अपील है. इसके कारण एक बड़ा युवा वर्ग फिल्म की ओर आकर्षित होगा.

ये लिस्ट यहीं नहीं खत्म होती है. और भी कई ब्रैंड्स हैं. और भी कई कम्पनीज हैं. साथ ही अल्लू अर्जुन ने भी इधर कई बड़े प्रोडक्ट्स के साथ एंडोर्समेंट किए है. इसमें एक सॉफ्ट ड्रिंक भी शामिल हैं, समझने वाले लोग समझ भी गए होंगे. बाकी देखते हैं ये सारी मार्केटिंग फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर कन्वर्ट हो पाती है या नहीं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News