खबर फिली – पॉल्युशन में बाहर निकलने का मन नहीं? घर बैठे OTT पर देख डालें ये 6 नई वेब सीरीज – #iNA @INA

OTT Release This Week: देश की राजधानी दिल्ली मौजूदा समय में प्रदूषण की चपेट में है. आदमी मजबूरी में ही घर से बाहर निकल रहा है. घुट-घुट कर जीने को मजबूर हो चुका है. दिल्ली एनसीआर समेत देश के अन्य स्थानों पर भी प्रदूषण की मार है. इसकी कई सारी वजहें हैं. हाल ही में कई सारे बड़े त्योहार बीते हैं जिस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजियां कीं. इसके अलावा लगन का वक्त भी चल रहा है जिससे आतिशबाजियों का ये सिलसिला अभी तक थमा नहीं है. इसके अलावा किसानों द्वारा जलाए जाने वाली पराली को भी इसकी वजह माना जा रहा है. आलम ये है कि कोई भी बाहर निकलना नहीं चाह रहा. सिने फैंस के लिए कई सारी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई हैं. लेकिन आदमी ऐसे माहौल में निकले कैसे.

खैर प्रदूषण की समस्या तो अपनी जगह है लेकिन घर में टाइम पास करना भी कोई छोटी समस्या है क्या? कई सारे सिने प्रेमी ऐसे होंगे जो चाहकर भी थिएटर नहीं जा पा रहे. ऐसे में इस हफ्ते आप OTT की ओर अपना रुख कर सकते हैं. इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ बढ़िया फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं. जब तक बाहर का माहौल निकलने लायक नहीं हो जाता आप OTT की महरबानी का लुत्फ उठा सकते हैं. बता रहे हैं ऐसे ही 6 प्रोजेक्ट्स के बारे में जो इस हफ्ते स्ट्रीम होंगे. आइये जानते हैं कि वो प्रोजेक्ट्स कौन से हैं और इन्हें आप कब, कहां देख सकते हैं.

Freedom At Midninght

Freedom At Midnight: फ्रीडम एट मिडनाइट

सिद्धांत गुप्ता, आरिफ जकारिया, आर जे मलिश्का और इरा दुबे के अभिनय से सजी ये वेब सीरीज 15 नवंबर को स्ट्रीम हो चुकी है और इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस सीरीज में कुल 7 सीजन्स हैं. इसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है.

Magic of Shiri: मैजिक ऑफ शिरी

टीवी की दुनिया में नाम कमा चुकीं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अब ओटीटी की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. उनकी सीरीज मैजिक ऑफ शिरी चर्चा में है. इस फिल्म का निर्देशन बिरसा देशगुप्ता ने किया है. इसमें जावेद जाफरी और नमित दास भी अहम रोल में हैं. ये सीरीज 14 नवंबर 2024 से स्ट्रीम हो चुकी है और इसका लुत्फ आप जियो सिनेमा के जरिए उठा सकते हैं.

The Day of the Jackal: द डे ऑफ द जैकाल

द डे ऑफ द जैकाल एक ऐसी वेब सीरीज है जो इंग्लिश मूवीज लवर्स के लिए बेस्ट च्वाइस हो सकती है. इसमें एडी रेडमेयन, लाशाना लिंच और उरसुला कॉरबेरो लीड रोल में हैं. इसके निर्देशक रोनन बेनेट हैं और इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.

Adithattu: अदिथट्टू

ये फिल्म साल 2022 में आई थी और अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. ये एक मलियालम फिल्म है. इसका निर्देशन जीजो एंटनी ने किया था. फिल्म में शिने टोम चाको, सनी वायणे और एलेग्जेंडर प्रशांत ने काम किया था. जो भी इस फिल्म को थिएटर में मिस कर गए थे वे इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को मनोरमा मैक्स पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report Collection: डूबे को तिनके का सहारा विक्रांत मेसी की फिल्म की कमाई में आई उछाल

Paithani: पैठानी

पैठानी एक वेब सीरीज है जिसमें सोन परी की लीड एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी, ईशा सिंह और शिवम भार्गव अहम रोल में हैं. इसका निर्देशन गजेंद्र विट्ठल अहिरे ने किया है. ये सीरीज आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Unstoppable with NBK: Allu Arjun episode: अनस्टॉपेबल विद NBK

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद का शो बहुत पॉपुलर है और काफी समय से सुपरहिट है. अब इस शो में दो बड़े कलाकार आने जा रहे हैं. शो के अगले एपिसोड में खुद अल्लू अर्जुन ने शिरकत की है. इसके अलावा इस शो में नंदमुरी बालकृष्ण भी हिस्सा बने हैं. शो के क्लिप्स वायरल होने शुरू हो गए हैं और ये शो ऑलरेडी स्ट्रीम हो चुका है. इस हाइ वोल्टेज एपिसोड को आप Aha चैनल पर देख सकते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News