खबर फिली – प्रभास की ‘कल्कि’ नहीं, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ साबित होगी साल की सबसे बड़ी फिल्म, ये पांच बातें हैं सबूत – #iNA @INA

Highest Grossing Movie of 2024: साउथ की फिल्मों का अब अलग ही भौकाल देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़े ये बताते हैं कि साउथ की फिल्में अब बॉलीवुड की मूवीज पर भारी पड़ रही हैं. लोगों की दिलचस्पी अब ये जानने में ज्यादा है कि अल्लू अर्जुन, प्रभास, महेश बाबू या फिर यश की फिल्में कब आएंगी. अब लोगों का नया क्रश बन गई हैं समांथा, रश्मिका या तमन्ना भाटिया. लोग ये जानना चाहते हैं कि एस एस राजामौली की अगली फिल्म कब आएगी. क्या एनिमल बनाने वाले संदीप रेडी वांगा कुछ नया लेकर आ रहे हैं? नया तो बहुत कुछ आ रहा है. चाहें फिल्में हों या फिर सीरीज, साउथ के स्टार्स का दबदबा देखने को मिल रहा है.

ज्यादा पीछे नहीं जाएं तो साल 2024 को ही ले लीजिए. इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है प्रभास की कल्कि(Kalki 2898 AD). भले ही फिल्म को अमिताभ बच्चन ने अपने कंधे पर अकेले ही खींच डाला हो, लेकिन इसके बाद भी है तो ये साउथ फिल्म ही. दुनियाभर में महाभारत के बैकड्रॉप पर बनी डायस्टोपियन सोसाइटी को दिखाती ये फिल्म पसंद की गई. नतीजा ये निकला कि साउथ फिल्म के नामी डायरेक्टर नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.

Kalki

अब इसी साल 4 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आ रही है. हफ्तेभर में फिल्म आ जाएगी. ऐसे में इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए लोग तो कभी से ये अनुमान लगाने लग गए हैं कि ये फिल्म प्रभास की कल्कि को पछाड़ देगी और साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित होगी. खास बात तो ये है कि अभी फिल्म की रिलीज को भी हफ्तेभर का वक्त बचा है और ये फिल्म कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है. जब इस रिकॉर्डतोड़ फिल्म का असर रिलीज से पहले ही दिखने लग गया है तो आइये ऐसे में ये आकलन भी कर ही डालते हैं कि क्या ये फिल्म वाकई में कल्कि के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. कुछ ऐसे प्वाइंट्स हैं जिनके आधार पर ये अनुमान और पुख्ता हो जाता है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे सफल फिल्म साबित होगी.

सीक्वल का इंतज़ार

फिल्म का पहला पार्ट दिसंबर 2021 में आया था. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म पूरे 3 साल के लंबे वक्त के बाद आ रही है. क्रेजी फैंस घड़ी की सूइयां गिन रहे हैं कि कब 5 दिसंबर 2024 की तारीख आएगी और सिनेमाघरों में उत्सव का माहौल देखने को मिलेगा. हुआ यूं है कि पुष्पा 2 के इस 3 साल के अंतराल ने लोगों की बेकरारी फिल्म को लेकर और बढ़ा दी है. ऐसे में इसका सीधा फायदा फिल्म को इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिलेगा.

क्रेज़-बज बनाने में कामयाब रहे मेकर्स

पुष्पा 2 फिल्म 3 साल के लंबे इंतजार के बाद आ रही है. ऐसे में कई बार ऐसा देखा जाता है कि फिल्म पर दर्शकों की ग्रिप छूट जाती है और सारे किए-कराए पर पानी फिर जाता है. कई फिल्मों के साथ ऐसा देखा गया है कि उनकी सीक्वल लंबे अंतराल के बाद आता है और तब तक लोगों पर से उस फिल्म का क्रेज ही उतर जाता है. लेकिन पुष्पा 2 के केस में ऐसा देखने को नहीं मिला. पुष्पा 1 के बाद से लगातार पुष्पा 2 पर मेकर्स के द्वारा अपडेट्स दिए गए. कभी नए पोस्टर्स शेयर किए गए तो कभी फिल्म की शूटिंग के कुछ रोचक फैक्ट्स भी शेयर किए गए. अब फिल्म को लेकर जो मौजूदा समय में माहौल बना है वो कहीं ना कहीं इस कनेक्टिविटी का ही नतीजा है जो पुष्पा 2 के मेकर्स ने अपने फैंस के साथ बना कर रखा.

Pushpa

रिलीज़ से पहले बनाए कई रिकॉर्ड

पुष्पा 2 एक सुनामी की तरह बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है. और सही मायने में कहा जाए तो इसका शंखनाद भी हो चुका है. दरअसल फिल्म ने रिलीज के कई दिन पहले ही कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना लिए हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की बादशाहत जाने वाली है. क्योंकि पुष्पा आ रहा है. फिल्म के ट्रेलर ने सबसे जल्दी 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए. 24 घंटे के अंदर ये कारनामा करने वाली ये पहली फिल्म रही थी.

इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा 3 लाख से भी ज्यादा लोग बने थे. फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में इससे पहले अब तक ऐसा कभी भी नहीं हुआ था. वहीं विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी नया कीर्तिमान रच दिया है. ये सब संकेत इस ओर ही इशारा कर रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देते ही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देगी.

पहले दिन कमाई का अनुमान

कल्कि 2898 एडी एक शानदार फिल्म थी और निसंदेह इस फिल्म ने भी रिलीज के साथ कई सारे रिकॉर्ड बनाए थे. इस फिल्म के ट्रेलर को भी खूब देखा गया था. वहीं फिल्म का क्रेज ऐसा था कि कल्कि 2898 एडी ने दुनियाभर में ओपनिंग डे पर ही 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं ट्रेड पंडितों का ऐसा मानना है कि पुष्पा 2 के केस में ये आंकड़ा 250 करोड़ के आस-पास जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड होगा.

ये भी पढ़ें- दोनों बहने, तीनों भाई और माता-पितालॉरेंस गैंग की धमकियों के बीच साथ दिखा सलमान खान का पूरा परिवार

प्रमोशन टेक्निक्स एंड स्मार्ट मूव्स

किसी भी फिल्म के लिए सबसे जरूरी होता है उसका प्रमोशन. और पुष्पा के मेकर्स इसमें किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए तो फिल्म का प्रमोशन देशभर में किया जा रहा है. 6 जगहों पर अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ खुद फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हैं. खास बात तो ये है कि इन समारोह में लोगों का भारी हुजूम नजर आ रहा है. कल्कि को लेकर भी लोगों के मन में क्रेज तो था लेकिन वो क्रेज ऐसा भी नहीं था. पुष्पा 2 ट्रेलर लॉन्च इवेंट बिहार में रखा गया. अब जरा सोचिए कि हिंदी ऑडियंस के बीच साउथ के एक एक्टर को देखने के लिए इतनी भारी तादाद में लोगों का आना ये दर्शाता है कि फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में ऑडियंस की कतार लगने वाली है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science