खबर फिली – फिर साथ आए ‘मजनू भाई’ और ‘उदय भाई’, 29 अक्टूबर को होने वाला है बड़ा धमाका – #iNA @INA

साल 2007 में क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ रिलीज हुई, जिसमें अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ जैसे स्टार्स शामिल थे. ये फिल्म काफी मजेदार फिल्म थी, जिसमें लोगों को ‘मजनू भाई’ और ‘उदय भाई’ का किरदार बहुत पसंद आया था, इस किरदार को नाना पाटेकर और अनिल कपूर से निभाया था. हाल ही में दोनों स्टार्स को लंबे वक्त के बाद दोबारा से एक साथ देखा गया, इस जोड़ी ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.

नाना पाटेकर जल्द ही ‘वनवास’ में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर प्रमोशन किया जा रहा है. ‘मजनू भाई’ और ‘उदय भाई’ का एक साथ होना भी इसी का एक हिस्सा है. दरअसल, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ‘वनवास’ के प्रमोशन के लिए एक पॉडकास्ट में साथ आए. पॉडकास्ट रिकॉर्ड होने के बाद दोनों ही स्टार्स साथ में मीडिया को पोज देते नजर आए, जिसमें वे बहुत सिंपल लुक में थे. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग देखी जा सकती है.

वेलकम फ्रैंचाइजी का नहीं होंगे हिस्सा

दोनों को इतने लंबे वक्त के बाद साथ देखने के बाद दर्शकों ने उन्हें एक बार फिर साथ देखने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, बता दें ‘वेलकम’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है, जिसमें अनिल कपूर और नाना पाटेकर दोनों ही शामिल नहीं होंगे. इस बार फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और परेश रावल का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों ही एक्टर्स को फिल्म की स्टोरी लाइन पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया.

नाना पाटेकर की सबसे बेस्ट फिल्म

नाना पाटेकर ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा की ‘वनवास’ में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म की अनाउंसमेंट दशहरा के मौके पर हुई थी. इस फिल्म में नाना पाटेकर समेत उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर, राजपाल यादव जैसे एक्टर्स शामिल हैं. नाना पाटेकर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि ये अब तक की उनकी सबसे बेस्ट फिल्म है. 29 अक्टूबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News