खबर फिली – बड़े बजट की फिल्में क्यों नहीं बनाते हैं करण जौहर? खुद पूरा गणित समझा दिया – #iNA @INA

बॉलीवुड हो या फिर साउथ, हर तरफ बिग बजट फिल्में बन रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक की ‘सिंघम अगेन’ का बजट 150 करोड़ रुपये है तो वहीं अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को बनाने में लगभग 450 करोड़ रुपये खर्च हुए. 14 नवंबर को साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगूवा’ रिलीज हुई, जिसका बजट लगभग 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की लागत 500 करोड़ रुपये के आसपास है. अब करण जौहर ने बिग बजट फिल्मों की मेकिंग पर बात की है. दरअसल, करण बॉलीवुड के एक बड़े फिल्ममेकर हैं. उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने कई बड़ी फिल्में प्रोड्यूस की हैं, लेकिन उनकी फिल्मों का बजट इतना ज्यादा नहीं होता है. चलिए जानते हैं कि आखिर करण बड़े बजट की फिल्में क्यों नहीं बनाते हैं.

बिग बजट फिल्मों की मेकिंग पर क्या बोले करण जौहर?

करण जौहर ने सीएनबीसी टीवी18 के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अगर हम ऐसी फिल्में बनाते हैं, जिसका बजट 200-250 करोड़ से ज्यादा होता है, तो उस फिल्म को पूरी तरह से हमारे स्तर पर यानी अकेले फंड करना मुश्किल है. अगर हम हिट फिल्म भी देते हैं, तो फिर उसका प्रॉफिट शेयर होता.”

उन्होंने कहा कि असली कमाई मिड बजट की फिल्मों से होती है, जो एक प्रोडक्शन हाउस की फंडिंग से आसानी से बन सकती हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो फिल्में 65 से 80 करोड़ के बजट के बीच बनती हैं, वो बिग बजट फिल्मों की तुलना में ज्यादा प्रॉफिटेबल होती हैं.

‘पैसे की रिकवरी में ज्यादा समय लगेगा’

उन्होंने ये भी कहा कि जब भी कोई फिल्म को बड़ा बनाने का सोचता है तो लगता है कि जितनी बड़ी फिल्म होगी, उतना ज्यादा पैसा आएगा, लेकिन ये हमेशा सच नहीं होता है. फिल्म पर जिनता ज्यादा पैसा खर्च होगा, उस पैसे को रिकवर करने में उतना ज्यादा समय लगेगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News