खबर फिली – बादशाह ही नहीं उनकी बेटी भी करती हैं रैप… 7 साल बाद पिता संग आईं सामने – #iNA @INA
रैपर बादशाह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके गाने हर पार्टी की शान हैं. बादशाह जितना अपना प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही अपनी पर्सलन लाइफ को प्राइवेट रखते हैं. यहां तक की बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि बादशाह की शादी हुई थी और उनका तलाक भी हो गया था. बादशाह की बेटी के बारे में भी बहुत कम लोग जानते हैं. बादशाह ने पहली बार अपनी बेटी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब वायरल हो गया है.
बादशाह ने साल 2017 में जैस्मिन मसीह से शादी की थी लेकिन तीन साल बाद ही 2020 में उनका तलाक हो गया था. दोनों की एक बेटी जेसीमी भी है, जो अपनी मां के साथ लंदन में रहती है. हाल ही में उन्होंने अपनी 7 साल की बेटी का वीडियो शेयर किया. वीडियो में जेसीमी अपने पिता की तरह ही रैप करती नजर आ रही हैं. बादशाह की बेटी जेसेमी बेहद क्यूट हैं और उनका पिता के साथ ये वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
लंदन में मां के साथ रहती हैंजेसीमी
क्लिप में छोटी सी जेसीमी काफी प्यारी लग रही हैं. उन्होंने काले रंग की स्वेटशर्ट पहनी है. हेडबैंड के साथ ब्रेडेड बाल उनके और भी ज्यादा क्यूट बनाते हैं. वीडियो में बादशाह अपनी बेटी जेसीमी के साथ रैप कर रहे हैं. जेसीमी पिता के साथ रैप करते हुए कहती हैं कि आप मुझे युट्यूब पर देख रहे हैं. बादशाह यूं तो अपने काम के लिए बाहर ही रहते हैं और काफी ट्रैवल करते हैं लेकिन कई बार काम के बीच से वक्त निकालकर वो बेटी से मिलने जाते हैं.
हानिया अमीर को डेट कर रहे हैं बादशाह?
एक पॉडकास्ट में, बादशाह ने अपनी बेटी जेसीमी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो बेहद मिलनसार हैं. बादशाह ने यह भी खुलासा किया कि उनकी बेटी ने उन्हें स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते देखा है, लेकिन वह उनके काम की फैन नहीं है. वो ब्लैकपिंक सुनती हैं. इन सबके अलावा रूमर्स हैं कि बादशाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार साथ में विदेश में वेकेशन एंजॉय करते हुए स्पॉच किया गया है. वहीं एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि बादशाह उनके अच्छे दोस्त हैं. वह काफी रियल और सिंपल इंसान हैं और इसीलिए हम अच्छे दोस्त हैं.
Source link