खबर फिली – ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर सलमान खान का 1BHK घर, शूटिंग के बाद यहां आराम करते हैं भाईजान – #iNA @INA

Table of Contents

लगातार चल रही शूटिंग से ब्रेक लेने के बाद एक्टर्स को रिलैक्स करने के लिए समय मिले, इसलिए सेट पर उनके लिए वैनिटी की व्यवस्था की जाती है. अगर शूटिंग आउटडोर लोकेशन पर हो या फिर मुंबई से बाहर हो, तो एक्टर के लिए प्रोड्यूसर की तरफ से वैनिटी वैन मंगाए जाते हैं. शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अजय देवगन जैसे कई एक्टर्स के पास अपनी खुद की कस्टमाइज वैनिटी वैन हैं. लेकिन जब शूटिंग किसी स्टूडियो के अंदर की जाती है, तब एक्टर को वैनिटी के तौर पर एक कमरा दिया जाता है. लेकिन ‘बिग बॉस’ ने सलमान के लिए वैनिटी के नाम पर 1BHK का बंगला (शैलेट) ही बना डाला है.

दरअसल, वैनिटी में एक्टर्स अपने शूट के लिए तैयार होते हैं. यही वजह है कि यहां उनके मेकअप के लिए बड़ा सा लाइट से सजा हुआ आईना होता है, इसे लगाते हुए पूरा ख्याल रखा जाता है कि एक्टर्स के चेहरे पर पूरी तरह लाइट आए. इसके अलावा एक्टर को आराम करने के लिए बेड, फ्रेश होने के लिए बाथरूम और पानी रखने के लिए मिनी फ्रिज जैसी बेसिक चीजें एक एवरेज वैनिटी में होती हैं. लेकिन जिन एक्टर्स के पास खुद की वैनिटी वैन वो अपनी पसंद के मुताबिक इसमें टीवी, एंटरटेनमेंट यूनिट, जिम जैसी सुविधाएं बना लेते हैं. लेकिन सलमान खान का ये बंगला इन सब वैनिटी से खास है.

हर साल बदल जाता है डिज़ाइन

हर साल बिग बॉस के सेट को डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार सलमान खान के लिए शैलेट को डिजाइन करते हैं. सलमान को मिल रही जान से मारने की धमकियों के चलते उनके इस आलीशान आशियाने के फोटोज और वीडियोज अब शेयर नहीं किए जाते हैं. वरना हर साल ये घर कितना शानदार बनाा, इस बारे में ओमंग कुमार खूब बातें करते थे. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो सलमान खान के घर के इस इंटीरियर के लिए हर साल लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं..

सलमान खान के ‘घर’ में क्या है खास?

‘बिग बॉस’ के सेट से 5 कदम की दूरी पर एक बाड़ के अंदर सलमान के लिए 1BHK का घर बनाया गया है. बाड़ से अंदर एंट्री करने के बाद एक बड़ा सा आंगन नजर आता है, यहां आपको सलमान की सिक्योरिटी टीम के लिए बैठने की जगह नजर आएगी. इस घर में एंट्री करते ही आपको सलमान के नाम के साथ उनकी बड़ी सी फोटो दिखाई देती है. घर के अंदर सबसे पहले लिविंग रूम बनाया गया है. लिविंग रूम में बड़े से सोफे सेट के साथ एक शानदार टीवी भी है. इसी लिविंग रूम के जिम भी है.

तैयार होने के लिए बनाया गया है खास कमरा

लिविंग रूम और जिम के बाद एक कमरा सलमान खान के आराम करने के लिए है. इस कमरे में उनके लिए एक बेड है, साथ ही इसी कमरे में उनके लिए क्लोसेट बनाया गया है, जहां सलमान अपने कपड़ों की फिटिंग ट्राई कर सकते हैं और तैयार हो सकते हैं. इस 1 BHK में 2 बाथरूम हैं. पूरे घर में जगह-जगह AC लगाए हुए हैं. घर में किचन तो नहीं है, लेकिन खाना रखने के लिए फ्रिज और गरम करने के लिए ओवन की सुविधा भी यहां दी गई है.

View this post on Instagram

A post shared by Ashley Rebello (@ashley_rebello)

हर साल नया घर

भले ही इस घर का बेसिक स्ट्रक्चर हर साल वही रहता है, लेकिन इसका इंटीरियर ‘बिग बॉस’ के सीजन के साथ बदल दिया जाता है. सलमान की तस्वीरें, उनके घर का रंग, फ्लोरिंग, सोफे सेट ये सभी हर सीजन बदल दिए जाते हैं, ताकि सलमान यहां रिलैक्स होकर अच्छा समय बिता पाए. इस पूरे घर को तैयार करने के लिए ओमंग कुमार की टीम को 7 दिन लगते हैं. ‘बिग बॉस’ का घर बनाने के बाद वो सलमान के लिए खास आशियाना बनाने के काम पर लग जाते हैं और शूटिंग शुरू होने से पहले इस पूरे घर का पेस्ट कंट्रोल किया जाता है और फिर इसकी चाबी सलमान खान के टीम को दी जाती है.

View this post on Instagram

A post shared by Ashley Rebello (@ashley_rebello)

मुश्किल है सलमान खान के घर में एंट्री

सलमान खान के हर घर की तरह उनके इस ‘बिग बॉस’ वाले घर में एंट्री करना भी आसान नहीं है. इस घर के गेट पर ही सलमान खान की सिक्योरिटी मौजूद रहती है. सिक्योरिटी टीम के अलावा उनके डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट की पर्सनल टीम इस घर में बिना किसी इजाजत के आ सकती है. इनके अलावा बिग बॉस के प्रोडक्शन के वो लोग, जिन्हें सलमान खान और उनकी टीम पहले से ही जानती हैं, सिर्फ उन्हें चेकिंग के बाद सलमान खान के इस घर में आने की अनुमति दी जाती है. कभी कभी ‘बिग बॉस’ के सेट पर बतौर मेहमान आने वाले अपने दोस्तों को सलमान अपने इस घर में बुला लेते हैं. सेट पर आने से पहले और ‘वीकेंड का वार’ की शूटिंग का पैकअप होने के बाद सलमान सबसे पहले उनके इस ‘शैलेट’ में जाते हैं और फिर वहां से गाडी में बैठकर वो सीधे घर की तरफ निकलते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News