खबर फिली – बिल्ली सीने पर बैठकर मेरा गला दबा रही थी…भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर ने सुनाई उस खौफनाक रात की कहानी – #iNA @INA

निर्देशक अनीस बज़्मी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं. दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर आ रही इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को लेकर वो लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुए सुपरनैचुरल अनुभनव को शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि एक बार आधी रात को उन्हें लगा कि एक बिल्ली उनके सीने पर बैठकर उनका गला दबा रही है.

अनीस बज्मी ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए अपने साथ हुए भूतिया अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया, “मेरे साथ बहुत सारी चीज़ें हुई हैं. अगर कोई पूछता है तो मैं कहता हूं कि मैं उन चीज़ों को नहीं मानता हूं. साइकलॉजिकल लेवल बोलिए, या शायद मेरी नानी ने बहुत सारी कहानियां मुझे बचपन में सुनाई हैं भूत-प्रेतों की. तो उसका असर होता है, जब इंसान अकेला होता है, अंधेरा होता है, कुछ कहानियां सुनी होती हैं तो उसको वहम होता है कि उसे कुछ महसूस होने लगता है.”

सुनाया बिल्ली का खौफनाक किस्सा

अनीस बज्मी ने कहा कि मेरे साथ दो-चार बार मरतबा ऐसे हालात बने. उन्होंने कहा, “एक बार मैं एक फिल्म लिख रहा था, उसमें मैं एक खतरनाक बिल्ली पर कुछ लिख रहा था. उस वक्त मैं चौल में रहा करता था. मैं अपने चौल में पहुंचा तो वहां अंधेरा था, लाइट तो हुआ नहीं करती थी. वो बिल्ली कहीं बैठी होगी. घबरा कर उसने मुझपर जंप मार दिया. मैं भी चिल्ला पड़ा. फिर वो आई गई बात हो गई.”

अनीस ने कहा, “एक दिन अचानक रात के कुछ तीन बजे वो बिल्ली मेरे सीने पर बैठकर मेरा गला दबाने लगी.” अनीस ने कहा कि मुझे ये हकीकत लग रहा था, लेकिन बाद में पता चला कि ये मेरा सपना था. उन्होंने कहा, “मेरी अम्मी और अब्बा ने मेरे हाथ बाकायदा मेरे गले से छुड़ाए. मैं खुद का गला दबा रहा था. मुझे यकीन नहीं हो रहा था, मैं यहां वहां देख रहा था. मेरी अम्मी ने कहा कि कुछ नहीं है अनीस. कमरा बंद है. क्या हो गया तुमको तुम अपना गला दबा रहे थे.”

राजस्थान में फिर हुआ हादसा

अनीस बज्मी ने कहा कि ये हादसा मेरे साथ चार पांच बार हुआ. उन्होंने बताया कि एक बार वो राजस्थान आउटडोर जा रहा थे. उस वक्त वो असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे. अनीस की अम्मी ने उन्हें अकेले जाने से मना किया. पर अनीस की जिद पर वो मान गईं और वादा लिया कि वो अकेले नहीं सोएंगे. अनीस बज्मी ने कहा कि राजस्थान में मेरे साथ एक असिस्टेंट डायरेक्टर थे. वही मेरे साथ सोते थे. मैंने उनसे कहा कि मैं अपना गला दबाऊं तो मुझे जगा देना और मेरा हाथ छुड़ा देना.

अनीस बज्मी कहते हैं, “एक महीने का आउटडोर शूट था. 15-20 दिन कुछ हुआ नहीं. एक दिन अचानक वो हादसा हुआ और जब मैंने गला दबाया तो कुछ अजीब सी आवाजें निकली होंगी. और ये भाईसाहब मुझे छुड़ाने की बजाय डर कर बाहर भाग गए. बाहर जाकर चिल्लाने लगे. वहां लोग जमा हो गए और मुझे छुड़ाया. दो चार मिनट और हो जाते तो करियर और जिंदगी खत्म हो जाती. मैंने उस असिस्टेंट डायरेक्टर से कहा ‘इतने लंबे चौड़े हो यार और तुम मुझे छोड़कर भाग गए.’ वो बोला की भाई ठीक है मैं लंबा चौड़ा हूं. लेकिन यार मैं भूतों से थोड़ी लग सकता हूं.” अनीस ने बताया कि वो जो स्क्रिप्ट लिख रहे थे, उसे उन्होंने बंद कर दिया और फिर वो ठीक हो गए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science