खबर फिली – ‘बेबी जॉन’ में सलमान खान का रोल कितने मिनट का होगा? वरुण धवन ने क्या बताया? – #iNA @INA

Salman Khan Cameo In Baby John: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने ‘बेबी जॉन’ के नाम से एक फिल्म प्रोड्यूस की है. कलीस उस फिल्म के डायरेक्टर हैं और वरुण धवन हीरो हैं. फिल्म को और बड़ाया बनाया जा सके इसलिए इसमें सलमान खान को कैमियो रोल में शामिल किया गया है.

अब जब सलमान इसमें कैमियो कर रहे हैं तो ऐसे में उनके फैन्स इस फिल्म में उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं. लोगों के मन में ये भी सवाल है कि सलमान का इस पिक्चर में कितने मिनट का कैमियो होगा. यही सवाल फैन ने वरुण से पूछा तो उन्होंने इसका खास अंदाज में जवाब दिया है.

सलमान के कैमियो पर वरुण धवन क्या बोले?

वरुण धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर हाल ही में एक Q&A सेशन किया. इस सेशन के दौरान चाहने वालों ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे और वरुण ने उन सवालों का जवाब दिया. एक यूजर ने पूछा कि ‘बेबी जॉन’ में भाई का कैमियो कितने मिनट का है. इस पर वरुण ने जवाब दिया, “मिनट नहीं बोलूंगा. असर बहुत ज्यादा काफी महीनों का मिलेगा.”

हाल ही में सलमान ने अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में भी कैमियो किया. हालांकि, उन्हें इस फिल्म में बिल्कुल आखिर में कुछ सेकेंड के लिए दिखाया गया. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने उन्हें सिर्फ अपनी कॉप यूनिवर्स में इंट्रोड्यूस किया है. ऐसे में जो लोग थिएटर्स सलमान को देखने गए थे, उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी. ऐसे में अब देखना होगा कि ‘बेबी जॉन’ में सलमान का रोल किस तरह का होता है.

‘बेबी जॉन’ का मेन विलेन

बहरहाल, ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन का अब तक का सबसे अलग अंदाज दिखने वाला है. ये पूरी तरह से साउथ स्टाइल की फिल्म की होने वाली है. वरुण इसमें जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. जैकी श्रॉफ इस फिल्म के मेन विलेन हैं. वहीं वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी इस पिक्चर का हिस्सा हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News