खबर फिली – बॉबी देओल की फिल्म में होने वाला है नया एक्सपेरिमेंट, AI से डब होगी हीरो की आवाज – #iNA @INA

साउथ सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. रिलीज से पहले ही ये फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है. ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. ये डायरेक्टर शिवा के साथ सूर्या की पहली पैन फिल्म होगी. जैसे-जैसे इसकी रिलीज डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे ‘कंगुवा’ को लेकर नई-नई अनाउंसमेंट हो रही हैं.

मेकर्स अपनी अनाउंसमेंट के जरिए सूर्या के फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अब खबर मिली है ‘कंगुवा’ वॉयस डबिंग के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करके सूर्या की आवाज को कई भाषाओं में पेश किया जाएगा. इस फिल्म को तमिल के साथ-साथ अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश में भी डबिंग करके दिखाया जाएगा.

डबिंग के लिए AI टैक्निक का सहारा

हाल ही में फिल्ममेकर केई ज्ञानवेल राजा ने X पर फिल्म को लेकर एक अपडेट शेयर किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि फिल्म का 3D कनवर्जन लगभग पूरा हो चुका है. फिल्म रिलीज से पहले एक सेशन में फिल्म के प्रोड्यूसर के वी गानावे राजा ने कहा कि फिल्म में तमिल भाषा के लिए खुद सूर्या ने डबिंग की है. जबकि दूसरी भाषाओं में डबिंग करने के लिए AI तकनीक का सहारा लिया गया है. फिल्म में सूर्या की आवाज के लिए डबिंग आर्टिस्ट की जगह मेकर्स AI टैक्निक का इस्तेमाल करके हर भाषा में उनकी आवाज को रिक्रिएट करेंगे.

पहली बार AI तकनीक का इस्तेमाल

ऐसा पहली होने वाला है जब किसी फिल्म में AI टैक्निक का यूज हो रहा है. इससे पहले अमिताभ बच्चन की आवाज को AI के सपोर्ट से ‘वेट्टैयन’ फिल्म में इस्तेमाल किया गया था. पहले ‘कंगुवा’ को रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ के आसपास रिलीज किया जाने वाला था लेकिन बाद में डेट को आगे बढ़ाकर के 14 नवंबर किया गया.

8 भाषाओं में रिलीज होगी ‘कंगुवा’

‘कंगुवा’ के सिर्फ एक गाने के अलावा, ज्यादातर पार्ट को 3D में बदल दिया गया है. हालांकि, शुरू में ऐसी अटकलें थी कि ‘कंगुवा’ को आईमैक्स रिलीज नहीं किया जाएगा, जिससे फैन्स निराश हो गए थे. लेकिन अब ‘कंगुवा’ को लगभग 3,500 स्क्रीन पर बड़े पैमाने पर ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार किया गया है. ये फिल्म आठ भाषाओं में रिलीज होगी जो कि तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश हैं.

फिर से विलेन बनेंगे बॉबी देओल

फिल्म ‘कंगुवा’ की कहानी में प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाया जाएगा. फिल्म में बड़े वॉर सीन और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. ‘कंगुआ’ अपने बड़े बजट के चलते साउथ की इस साल की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. सिरूथाई शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सूर्या के अपोजिट दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं, दूसरी तरफ बॉबी देओल एक बार विलेन के रोल में दिखाई देंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News