खबर फिली – बॉबी देओल के करियर पर बड़ा खतरा! कहीं ये 4 फैसले फिर बर्बाद न कर दें बना बनाया खेल! – #iNA @INA

पहले अबरार और अब उधिरन… आगे भी बॉबी देओल (Bobby Deol) नेगेटिव रोल्स करने की तैयारी कर चुके हैं. पर जो माहौल ‘एनिमल’ से बनाया था, वो पिछले कुछ दिनों में कम हुआ है. यूं तो इस वक्त इसकी वजह ‘कंगूवा’ है. पर इसे संभालने के लिए बॉबी देओल को अभी से सोच विचार करना होगा. ‘कंगूवा’ में उनका रोल बढ़िया था, पर ऐसी बहुत छोटी-छोटी गलतियां थी, जो उन पर भारी पड़ रही है.

अगर ‘एनिमल’ के बाद से बॉबी देओल और उनके करियर को देखा जाए, तो एक्टर ने कुछ चीजों में काफी जल्दबाजी की है. सिर्फ एक पिक्चर के बेसिस पर ऐसे-ऐसे फैसले ले लिए हैं, जो उनके लिए फ्यूचर में अच्छे होंगे भी या नहीं. शायद वो भी खुद नहीं जानते होंगे. वो बस अपनी सक्सेस को भुनाने में लगे हैं. ये 4 फैसले कहीं मामला खराब न कर दें.

ये 4 फैसले करियर पर भारी!

  • विलन बनने की होड़: जिस एक चीज ने बॉबी देओल के करियर में फिर से जान फूंकी, वो विलन का किरदार है. अब ऐसे में यह सोचना भी बिल्कुल गलत नहीं है कि उन्हें नेगेटिव रोल में ज्यादा प्यार मिल रहा है. लेकिन सवाल है कब तक? उस फिल्म के बाद बॉबी देओल को कई फिल्मों में विलन बनने के ऑफर मिले. लगभग फिल्मों को वो हां कह चुके हैं. लेकिन इतनी जल्दबाजी ठीक नहीं थी. उन्हें थोड़ा सोच विचार कर फिल्मों को चुनना चाहिए था. अब भी आगे के लिए इसे सुधारा जा सकता है.
  • साउथ फिल्मों के ऑफर्स: बॉबी देओल इस वक्त कई सारी साउथ की फिल्मों पर काम कर रहे है. कुछ जल्द रिलीज भी होने वाली हैं. पर इसमें से ज्यादातर फिल्मों में वो विलन बन रहे हैं. पर अब उन्हें दूसरे रोल को लेकर भी सोच विचार करने चाहिए. सिर्फ विलन बनकर रह गए, तो इसका असर उनके करियर में ही पड़ेगा. इससे भी बड़ा नुकसान यह है कि सभी साउथ की फिल्में हैं. अबतक जो फिल्में साइन नहीं की, उस पर सोचा जा सकता है.
  • रोल्स पर सोच विचार: जल्दबाजी में लिए गए फैसले अच्छे नहीं होते. एनिमल के बाद जो माहौल बॉबी देओल को लेकर बना है, उसे धीरे-धीरे भुनाना चाहिए. जल्दबाजी में 10 फिल्में साइन करने से कोई फायदा नहीं मिलेगा. सोच विचार कर रोल्स चुनना जरूरी है, ताकी जितनी तेजी से सक्सेस मिली है, वो उतनी तेजी से नीचे न आ जाए. खासकर रोल को लेकर बॉबी देओल को थोड़ा और रिचर्ज करना होगा. लंबे वक्त तक बना रहना है तो इसी तरह से प्लानिंग करनी चाहिए.
  • ऑडियंस के लिए प्लान: इस वक्त बॉबी देओल को विलन बनता देख ऑडियंस खुश है. पर साल में 5 बार दिखेंगे, तो वो क्रेज नहीं रह जाएगा. ऐसे में उन्हें वो काम करने की जरूरत है, जो जनता उनसे चाहती है. कब विलन, कब हीरो और कब दूसरा रोल. हर चीज के लिए बॉबी देओल को तैयार रहना चाहिए. इस वक्त वो बड़ी गलती कर रहे हैं कि सिर्फ विलन बनकर अटक गए हैं.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News