खबर फिली – बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार ‘बिग बॉस OTT 3’ विनर सना मकबूल, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से करेंगी एंट्री – #iNA @INA

Bigg Boss OTT 3 Winner: पॉपुलर एक्ट्रेस सना मकबूल ने हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जीतकर खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके साथ ही सना मकबूल ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11’ शो में सातवें नंबर पर रही थीं. रियलिटी शोज से लाइमलाइट में रहने के बाद अब सना बॉलीवुड में अपना बड़ा डेब्यू करने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक वुमन सेंट्रिक और सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म होगी.
सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. अपनी जगह को बनाए रखने के लिए अब सना मकबूल अपकमिंग फिल्म ‘नेमेसिस’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए ये पहला मौका होगा जब सना मकबूल बॉलीवुड में कदम रखेंगी.
बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार सना मकबूल
मुंबई में 14 अक्टूबर को ‘नेमेसिस’ का लॉन्च हुआ. सना अपने को-स्टार्स गौरव चोपड़ा, नवाब शाह, शाजी चौधरी, अक्षय खरोदिया, रश्मि गुप्ता, शालिनी कपूर, गोविंद पांडे, सिद्धांत बदानी, जगजीत जाना और वियोमा शर्मा के साथ इस इवेंट में शामिल हुईं. इस इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर परिवेश सिंह, मेकर आलोक कुमार चौबे और म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर विशाल मिश्रा भी शामिल हुए. इस फिल्म को स्काई स्पेस फिल्म, सारेगामा म्यूजिक और यूडली फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
पूरा होने जा रहा है सना मकबूल का सपना
अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘नेमेसिस’ के लॉन्च पर सना ने कहा, “मुझे टीवी की दुनिया में सीरियल और शो करने का बहुत प्यार मिला. मैंने कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया और वहां भी मुझे काफी पसंद किया गया, लेकिन मैं हमेशा से हिंदी फिल्मों में हीरोइन बनना चाहती थी. अब ‘नेमेसिस’ के जरिए मेरा ये सपना पूरा होने जा रहा है, जिसके लिए मैं फिल्ममेकर आलोक कुमार चौबे और विशाल मिश्रा और डायरेक्टर परिवेश सिंह की तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे ये सपना पूरा करने का मौका दिया.”
काफी अलग होगी ‘नेमेसिस’ का कहानी
फिल्म के डायरेक्टक परिवेश सिंह ने कहा कि ‘नेमेसिस’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है लेकिन ये फिल्म आम फिल्मों से काफी अलग होगी. मैं ये भी कहना चाहता हूं कि ये फिल्म आपको काफी एंटरटेन करेगी लेकिन एक अलग अंदाज में और साथ ही इस फिल्म की कहानी कहने का अंदाज कुछ ऐसा होगा कि आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
Source link