खबर फिली – भोपाल में रहने वाली इंदिरा भादुड़ी से कैसे हैं बच्चन परिवार के रिश्ते? नानी से खास बॉन्ड शेयर करते हैं अभिषेक – #iNA @INA

जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने के कारण भोपाल के एक अस्पताल में एडमिट हैं. इंदिरा भादुड़ी कई सालों से भोपाल में रह रही हैं, पर बच्चन परिवार से उनकी बॉन्डिंग कभी कमजोर नहीं पड़ी. नाती अभिषेक बच्चन अपनी नानी को खूब मानते हैं और अक्सर वो उनसे मिलने भी जाया करते हैं. अभिषेक के अलावा उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी नानी के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

4 साल पहले नानी का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आराध्या बच्चन के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या भोपाल गए थे. मध्य प्रदेश के मशहूर भदभदा डैम के नजदीक एक हेरिटेज होटल में हुई इस लंच पार्टी में सिर्फ आराध्या, अभिषेक और ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि पूरा बच्चन और नंदा परिवार शामिल हुआ था.

मुंबई आना हो गया था कम

भले ही इंदिरा भादुड़ी अपनी बेटी जया बच्चन के परिवार से दूर भोपाल में रहती हैं, लेकिन कई बार वो अपने इस परिवार से मिलने मुंबई आया करती थीं. बच्चन परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों की माने तो उन्हें अपने नाती और उनके परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. हालांकि पिछले साल यानी 2023 में हार्ट की पेस मेकर से जुड़ी सर्जरी के चलते इंदिरा भादुड़ी का मुंबई में आना लगभग बंद हो गया. लेकिन अभिषेक बच्चन और जया बच्चन अक्सर भोपाल जाकर उनसे मिलते हैं और उनका पूरा खयाल रखते हैं.

फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं इंदिरा भादुड़ी

6 साल पहले यानी साल 2018 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की स्क्रीनिंग में इंदिरा भादुड़ी ने भी अपनी हाजिरी लगाई थी. 88 साल की अपनी नानी का हाथ पकड़कर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय के साथ उन्हें मुंबई के ‘सनी सुपर साउंड’ के थिएटर में लेकर गए थे.

जया बच्चन ने बताई मां की अजीब आदत

जया बच्चन भी अपनी मां के बहुत करीब हैं. नातिन नव्या नंदा नवेली के एक पॉडकास्ट में जया बच्चन ने मां इंदिरा भादुड़ी की एक अजीब आदत के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी मां हमेशा कुछ पैसे ‘भगवान के पैसे’ कहते हुए बचाकर रखती थीं. ये पैसे मुश्किल समय में परिवार के काम आते थे और ‘भगवान’ का नाम लेने की वजह से कोई भी उन पैसों को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करता था.

jaya bachchan mother indira bhaduri bonding with abhishek bachchan aishwarya rai amitabh bachchan family

परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं इंदिरा भादुड़ी

अमिताभ बच्चन पर था भरोसा!

कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने भी अपनी सास इंदिरा भादुड़ी के बारे में मजेदार खुलासा करते हुए कहा था कि शादी से पहले जब भी जया बच्चन अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म की शूटिंग करती थीं तब अक्सर उनकी मां उनके साथ मौजूद रहती थीं. इस दौरान आगे बिग बी ने मुस्कुराते हुए कहा था कि उन्हें पता था बेटी भरोसेमंद हीरो के साथ काम कर रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News