खबर फिली – महेश बाबू के साथ 1000 करोड़ की फिल्म बना रहे राजामौली, लोकेशन की तलाश में पहुंचे केन्या! – #iNA @INA

महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग भी अभी तक शुरू नहीं हुई है और इसको लेकर चल रहा बज़ सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. फिलहाल इस फिल्म को SSMB 29 कहा जा रहा है. हालांकि जब मेकर्स फिल्म का ऐलान करेंगे तो इसके टाइल का खुलासा भी हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट के बारे में कई महीने पहले मेकर्स ने खुलासा किया था. अब जाकर इसकी शूटिंग के दिन नजदीक आए है. कहा जा रहा है इसी साल दिसंबर या 2025 की शुरुआत यानी जनवरी में शूटिंग शुरू होगी. इससे पहले अब एसएस राजामौली ने एक तस्वीर शेयर कर फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी है.

मंगलवार को एसएस राजामौली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “खोज करने के लिए दौड़ते हुए…” राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उसी लोकेशन से कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं.

शेयर की ये तस्वीर

एसएस राजामौली ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि राजामौली अपने प्रोजेक्ट के लिए लोकेशन की तलाश में निकले हुए हैं. तस्वीर में आरआरआर के निर्देशक केन्या एंबोसेली नेशनल पार्क का भ्रमण करते दिख रहे हैं. उनके फ्रेम में कई जेबरा भी दिखाई दे रहे हैं. राजामौली की इस फिल्म के बारे में पहले रिपोर्ट में बताया जा चुका है कि इसमें राजामौली की पहले की फिल्मों से कहीं ज्यादा जानवर दिखाई देंगे.

1000 करोड़ में बनेगी फिल्म

बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर देने वाले राजामौली महेश बाबू स्टारर इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर बनाने की तैयारी में हैं. फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग हैदराबाद में तैयार किए गए एक खास सेट में होगी. मगर इसके कुछ अहम हिस्से विदेशों में भी फिल्माए जाएंगे. रिपोर्ट्समें दावा किया जाता है कि फिल्म को 1000 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News