खबर फिली – मिर्जापुर पर जो फिल्म बन रही है, उसकी कहानी क्या होगी? मुन्ना भैया ने बड़ा राज खोल दिया – #iNA @INA

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ आई, पर इसे मिले जुले रिस्पॉन्स मिले. जैसे इसके शुरू के दो सीजन जिस हिसाब से चले थे, उस हिसाब से ये एक तरह से फ्लॉप ही रही. लोगों ने मुन्ना भैया को बहुत मिस किया. मुन्ना भैया की ऐसी कल्ट फैन फॉलोइंग है, मेकर्स को शयाद इसका अंदाजा ही नहीं होगा. जब उन्हें अंदाजा हुआ, तो उन्होंने अलग से एक बोनस एपिसोड निकाला. इसमें नरेटर के तौर पर ही सही, लेकिन मुन्ना भैया की वापसी हुई. लोग एक तरफ ‘मिर्जापुर 4’ का इंतजार कर रहे थे, दूसरी तरफ मेकर्स ने इस पर फिल्म अनाउंस कर दी. इसके अनाउंसमेंट वीडियो में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु भी दिखे. माने पिक्चर में मुन्ना भैया की वापसी हो रही है. जनता खुश हो गई. फिल्म की कहानी पर अब मुन्ना भैया ने अपडेट दिया है.

लल्लनटॉप के इंटरव्यू में दिव्येंदु ने इस बात की जानकारी दी कि फिल्म क्या शेप ले सकती है. दरअसल सीरीज में मुन्ना भैया का कैरेक्टर मर चुका है. ऐसे में उनसे पूछा गया कि इसे फिल्म में जिंदा कैसे किया जाएगा. इस पर मुन्ना भैया ने जवाब दिया कि ये बड़ा रहस्य है. साथ ही उन्होंने फिल्म की कहानी का भी हिंट दिया है. मुन्ना भैया ने कहा, ”ये तो बहुत बड़ा सीक्रेट है. मैं इस बात का जवाब ज़्यादा तो नहीं दे सकता मगर ये बता सकता हूं कि कहानी थोड़ा पहले से ही स्टार्ट होती है. जो सीज़न वन और टू हमने देखा है. उसके बीच में से हम कोई एक नई गली खोजकर निकालेंगे. जहां पर ये कैरेक्टर्स ऑलरेडी मौजूद हैं. मैं आशा करता हूं कि मैंने बहुत ज़्यादा न बताया हो.”

क्या वापस आएंगे बबलू पंडित?

मुन्ना भैया भले ही कह रहे हों कि उन्होंने बहुत ज़्यादा न बताया हो, लेकिन उन्होंने ठीकठाक बता दिया है. सबसे पहली बात कि फिल्म उस वक्त की कहानी कहेगी, जिसमें मुन्ना भैया जिंदा हैं. साथ ही गुड्डू पंडित और उनके बीच का टशल देखने को मिलेगा. उससे जरूरी बात ये है कि क्या बबलू पंडित यानी विक्रांत मैसी की फिल्म में वापसी होगी. काहे कि उनका किरदार पहले सीजन में ही मर गया था. विक्रांत ‘मिर्जापुर’ में वापसी के लिए एकाध जगह मना कर चुके हैं, लेकिन कल किसने देखा है!

मुन्ना के रोल से मिले फेम पर क्या बोले दिव्येंदु?

दिव्येंदु ने अपने किरदार मुन्ना पर और बातें कीं. उनसे पूछा गया कि ये कैरेक्टर उनसे कुछ ज़्यादा ही जुड़ गया है. लोग उन्हें इसी के नाम से जानते हैं. मुन्ना इस पर बोले कि देखिए हम भी दिव्येंदु को मुन्ना ही कह रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं इस चीज़ को कॉम्प्लीमेंट की तरह लेता हूं कि लोग मुझे इस किरदार की वजह से जानते हैं. जैसे मेरी सबसे पहली फिल्म आई थी ‘प्यार का पंचनामा’. उसमें मेरा किरदार था लिक्विड. उस किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया. इसलिए मैं इस चीज़ का लोड नहीं लेता. मुझे ये पसंद है कि मुन्ना भैया के किरदार ने मुझे पॉपुलैरिटी दिलाई और लोग इस किरदार से मुझे याद रखते हैं.”

खैर, जो भी हो अपने को ‘मिर्जापुर’ फिल्म का इंतजार है. आपको भी होगा. 2026 में इसके रिलीज होने की बात कही जा रही है. देखते हैं मिर्जापुर वाले क्या भौकाल काटते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News