खबर फिली – ‘मुंबई का किंग कौन…?’ फिल्मों के 10 ऐसे डायलॉग्स, जो लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोगों के सपनों में आते होंगे – #iNA @INA

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्वनोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली. पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा गया, जिसे पढ़ने पर एक पल के लिए ऐसा लगा कि किसी फिल्म का कोई डायलॉग चल रहा हो. लेकिन ये फिल्म नहीं हकीकत है. पोस्ट में लिखा गया, “सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते. किसी के साथ भी हमारी दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो सलमान खान और दाऊद इब्राहिम की मदद करेगा, वो अपना हिसाब-किताब लगाए रखना.”

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने फिल्मों में गैंगस्टर के किरदार निभाए हैं और उन रोल में कई ऐसे डायलॉग दिए, जो काफी हिट हुए. अजय देवगन से मनोज बाजपेयी और अक्षय कुमार तक गैंगस्टर के रोल में दिख चुके हैं. नीचे आप उनके कुछ डायलॉग्स देख सकते हैं.

Ajay Devgn Vivek Oberoi Company Dialogue

फिल्म- कंपनी

“जिसकी नजर गेम से हटी, समझो वो गेम से हट गया”. ये डायलॉग साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म कंपनी का है. साल 2002 में रिलीज हुई इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म से अजय का डायलॉग काफी हिट हुआ था. – कंपनी (2002) अजय

Ajay Devgn Company Dialogue

फिल्म- कंपनी

“जो हमारे उसूल तोड़ता है, हम उसे तोड़ देते हैं”. ये लाइन भी अजय देवगन ही है. उनके साथ इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय भी नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था.

Manaoj Bajpayee Gangs Of Wasseypur Dialogue

फिल्म- गैंग्स ऑफ वासेपुर

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के कई सारे डायलॉग फेमस हुए थे. उन्हीं में एक ये भी है, “इतनी गोली मारते कि आपका ड्राइवर भी खाली खोका बेचकर रईस बन जाता”. ये लाइन मनोज बाजपेयी की है.

Manoj Bajpayee Dialogue

फिल्म- गैंग्स ऑफ वासेपुर

“इलाके में इतना बम मारेंगे कि पूरा इलाका धुआं-धुआं हो जाएगा.” अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मनोज बाजपेयी का ये डायलॉग भी काफी हिट हुआ था.

Once Upon A Time In Mumbai Ajay Devgn Dialogue

फिल्म- वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई

साल 2010 में आई फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में अजय ने गैंगस्टर का रोल प्ले किया था. उनके कैरेक्टर का नाम सुल्तान मिर्जा होता है. इस फिल्म से उनकी कई लाइनें फेमस हुए थे. जैसे- “सोच लो, बात खत्म करनी है या कहानी शुरू”

Once Upon A Time In Mumbai Ajay Devgn

फिल्म- वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई

‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में ही अजय का एक और डायलॉग है, जिसमें सुल्तान मिर्जा का कैरेक्टर ये कहता है कि वो सारे काम पैसे के लिए नहीं करता है. डायलॉग है, “मैं हर काम पैसे के लिए नहीं करता”

Once Upon A Time In Mumbai Emraan Hashmi

फिल्म- वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई

अजय देवगन के साथ इस पिक्चर में इमरान हाशमी भी दिखे थे. उन्होंने भी गैंगस्टर का रोल किया था. उनका एक डायलॉग है, “इस खेल में जो पावर है न, उसका नशा ही अलग है”

Once Upon A Time In Mumbai

फिल्म- वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई

इमरान हाशी और अजय देवगन के साथ रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म में दिखे थे. उन्होंने इस पिक्चर में पुलिस ऑफिसर का रोल किया था. उनका एक डायलॉग है, “गाड़ी चाहे कितनी भी तेज हो, उसे रोकने के लिए एक कील है काफी है”

Manoj Bajpayee Satya

फिल्म- सत्या

जब बात क्राइम-थ्रिलर फिल्मों की हो तो साल 1998 में आई फिल्म ‘सत्या’ को कैसा भूला जा सकता है. इस पिक्चर में मनोज बाजपेयी ने भीकू म्हात्रे का रोल किया था, जो कि फिल्म में खुद को मुंबई का किंग कहता है. इस फिल्म में उनका डायलॉग है, “मुंबई का किंग कौन? भीकू म्हात्रे “

Mirzapur Dialogue

वेब सीरीज- मिर्जापुर

‘मिर्जापुर’ भी एक पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज में उनके कई डायलॉग थे, जो काफी पॉपुलर हुए थे. एक सीन में वो कहते हैं, “जो आया है, वो जाएगा भी, बस मर्जी हमारी होगी.”


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science