खबर फिली – मुझसे उधार लेता था, चिल्लाता था… Neena Gupta का एक्स-बॉयफ्रेंड पर खुलासा, याद किया बुरा दौर – #iNA @INA

Neena Gupta Throwback: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज घर-घर में पॉपुलर हो चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बहुत स्ट्रगल किया और बाद में सक्सेस हासिल की. आज भी एक्ट्रेस फिल्में कर रही हैं और उन्हें इंडस्ट्री में आए हुए 4 दशक का समय हो चुका है. एक्ट्रेस सालों पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली से मुंबई आई थीं. उनका सपना तो एक एक्ट्रेस बनने का था लेकिन सर्वाइवल के लिए उन्होंने पृथ्वी थिएटर में वेटर की नौकरी शुरू कर दी थी. नीना ने हाल ही में बताया था कि जिस बॉयफ्रेंड के साथ वे आई थीं उसका क्या हुआ और किस वजह से उनका रिश्ता टूटा.

नीना गुप्ता ने हालिया इंटरव्यू में बताया- मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली से मुंबई आई थी. हम दोनों के पास काम नहीं था इसलिए मैंने पृथ्वी कैफे में नौकरी शुरू कर दी थी. मैं शाम के वक्त वहां पर भरता बनाती थी और उसके बदले में मालिक मुझे मुफ्त में डिनर देता था. ब्रेक के दौरान में आइरिश कॉफी बनाता था. इसके बाद हम लोग घूमा करते थे और इस बात के इंतजार में रहते थे कि कोई प्रोड्यूसर या फिर डायरेक्टर हमें स्पॉट कर ले और कोई ना कोई काम दिला दे.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan: सलमान-शाहरुख खान पर भारी पड़ेंगी आमिर खान की ये 5 फिल्में! रिलीज होते ही कर लेंगी छप्परफाड़ कमाई!

Neena Gupta Breakup: इस वजह से नहीं की शादी

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ का किस्सा शेयर करते हुए कहा- एक दिन मेरा बॉयफ्रेंड आया और उसे देख कर मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे वो पिए हुए है. उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं दिल्ली से मुंबई सिर्फ एक वेटर बनकर रहने के लिए आई हूं. वो मुझपर खूब चिल्लाया. मैं कड़ी मेहनत कर रही थी और वो मुझसे सवाल कर रहा था. लेकिन मुझपर चिल्लाने के बाद भी वो मुझसे पैसे मांगता था. भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि मैंने उससे कभी शादी नहीं की.

View this post on Instagram

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

कभी किसी से पैसे उधार नहीं लेतीं नीना

नीना ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड संग उनके रिश्ते के खत्म होने की वजह भी यही थी. इसलिए वे कभी भी किसी से उधार नहीं लेती हैं. क्योंकि इसके बाद चाहें आप जितना भी एक्सप्लेन करिए, सामने वाला बस आपके पैसे का इंतजार करता रह जाता है. इसलिए हमेशा पैसों के मामले में सतर्क रहना चाहिए और इसे किसी भी तरह के रिश्ते के बीच में नहीं लाना चाहिए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News