खबर फिली – मुझे अकेला छोड़ देंगी, कभी वापस नहीं… क्यों पलक ने रोते हुए मां श्वेता तिवारी को लेकर कही थी ये बात? – #iNA @INA

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस Shweta Tiwari और बेटी पलक की जोड़ी हिट है. मां-बेटी अपनी फिटनेस से फैन्स को इम्प्रेस करती रहती हैं. 44 की उम्र में भी श्वेता तिवारी लगातार काम कर रही हैं. सिर्फ टीवी ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी नजर आ रही हैं. जल्द वो अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी. ट्रेलर में उनकी एक झलक देखने को मिली थी. पर यहां तक पहुंचने के लिए श्वेता तिवारी ने काफी मेहनत की है. दो शादी टूटने के बावजूद अपने बच्चों की अकेले परवरिश की है. दरअसल श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. यह शादी 9 साल तक चली थी. पर एक्ट्रेस ने राजा चौधरी के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया था. अब एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें श्वेता तिवारी ने बताया कि बेटी ने रोकर क्या पूछा था.

श्वेता तिवारी का यह पुराना वीडियो उस वक्त का है, जब वो राजा चौधरी के साथ रिश्ते में थीं. उस दौरान टीवी शोज में काम करने के साथ-साथ श्वेता तिवारी बेटी पलक का ध्यान भी रखती थीं. लेकिन उनके लिए चीजें मुश्किल होती चली गई, जब पलक तिवारी बहुत ज्यादा बीमार रहने लगीं. ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि वो बेटी को अपने सास-ससुर के पास भेज देंगी.

क्यों मां श्वेता तिवारी को लेकर पलक ने कही थी ये बात?

श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब मेरे साथ मारपीट होती थी, तो बेटी के लिए भी मुश्किल वक्त था. उन्होंने कहा: उस वक्त पलक बेहद छोटी थी 2 साल की. रात को सोते वक्त चीजें टूटनी शुरू हो जाती थी और आवाज आने लगती थी. वो डरकर उठ जाती थी, उसे अस्थमा के अटैक आने शुरू हो गए थे. डॉक्टर्स ने कहा था कि इन्हें कहीं ले जाओ, हिल स्टेशन पर ले जाओ. लेकिन मेरा एक ही सवाल रहता था कैसे ले जाऊं?

” घर का मौहाल ऐसा बन गया था उसे कंट्रोल नहीं कर पा रही थी. और शूटिंग कर रही थी तो घुमाने कैसे ले जाती? मैंने पलक को सास-ससुर के पास भेज दिया कि जब तक मैं चीजें मैनेज नहीं कर लेती इसे वहां रखो. पर वो वहां जाकर मुझे मिस करने लग गई थी, मेरा शो देखने के बाद वो रोने लग जाती थी.”

उस वक्त श्वेता तिवारी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ कर रही थीं. उनके पास शो में एक बच्चा था- प्रेम. सीरियल में ऑनस्क्रीन बच्चे को प्यार करता देखकर पलक तिवारी काफी इनसिक्योर हो जाती थी. ऐसे में एक दिन रोते हुए पलक ने मां को कहा था कि उसे ही प्यार करो. क्या आप मुझे छोड़ देंगी और कभी वापस नहीं आएंगी? हालांकि, बेटी को रोता हुआ देखकर एक्ट्रेस बेटी को वापस घर ले आई थीं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science