खबर फिली – ‘मुन्ना भाई 3’ कब बनेगी? संजय दत्त ने इस सवाल का जवाब लेने दूसरे आदमी के पास भेज दिया – #iNA @INA

संजय दत्त आजकल बिजी चल रहे हैं. उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. ज्यादातर फिल्मों में वो विलेन ही बने हैं. जनता उनको कुछ अलग करते हुए देखना चाहती है. पिछले कुछ दिनों से उनकी ऐसी ही एक फ्रेंचाइज को लेकर चर्चा चल रही है. लोग ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

संजय दत्त जहां भी जाते हैं, उनसे ‘मुन्नाभाई 3’ के बारे में पूछा जाता है. एक बार फिर इस फिल्म के बारे में उनसे पूछा गया. इस बार उन्होंने तंग आकर कह दिया कि जाकर हिरानी से पूछ लो.

हिरानी से पूछने को क्यों कहा?

दरअसल संजय दत्त का मुन्नाभाई वाला कैरेक्टर काफी पसंद किया जाता है. ‘मुन्नाभाई’ फ्रेंचाइज को रिलीज के वक्त खूब प्यार मिला था. शायद संजय दत्त के करियर का ये सबसे अलग रोल भी होगा. इसलिए नेक्स्ट पार्ट के बारे में उनसे पूछा जाता रहता है. ईटाइम्स के साथ बातचीत में भी उनसे यही सवाल हुआ. इस पर उनका कहना था कि वो खुद थक गए हैं राजकुमार हिरानी से ये पूछ-पूछकर. उन्होंने कहा, “वो राजू हिरानी से पूछिए. मैं भी उनसे पूछ-पूछकर थक गया हूं कि वो मुन्ना भाई के कैरेक्टर को कब रिवाइव कर रहे हैं.”

हिरानी के पास हैं पांच स्क्रिप्ट

बहरहाल संजय दत्त ने तो मजे ले लिए, पर इस पर हिरानी ने भी हाल फिलहाल में बात की थी. उन्होंने कहा था, मुन्ना भाई 3 के लिए मेरे पास 5 स्क्रिप्ट हैं, लेकिन वो अधूरी हैं.” उनका कहना था कि अभी वो आधी स्क्रिप्ट तक ही पहुंचे हैं. उनके शब्द थे, “मैंने एक स्क्रिप्ट पर 6 महीने काम किया, इंटरवल तक पहुंचा, लेकिन उसे आगे बढ़ा नहीं पाया.

राजू ने ये भी कहा कि किसी रोज संजय दत्त उनके घर आकर उन्हें अगली फिल्म बनाने के लिए धमकी देंगे. बहरहाल, राजू ने पांच स्क्रिप्ट में से तीन के नाम भी बताए थे. ये नाम हैं, मुन्ना भाई एलएलबी, मुन्ना भाई चल बसे और मुन्ना भाई चले अमेरिका. बाकी देखते हैं अब आगे क्या होता है, ‘मुन्नाभाई 3’ बनती है या नहीं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News