खबर फिली – मुन्ना भैया के हाथ लगी साउथ के इस बड़े सुपरस्टार की फिल्म, दिव्येंदु शर्मा का First Look आया सामने – #iNA @INA
प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने मुन्ना भैया का रोल किया था. उनका ये किरदार काफी ज्यादा फेमस हुआ था. आज वो मुन्ना भैया के कैरेक्टर के लिए काफी मशहूर हैं. अब उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. वो साउथ की एक बड़ी फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं.
दिव्येंदु ने हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम किया है और अब वो तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. एक बड़ी फिल्म में उनकी एंट्री हो गई है. वो फिल्म है ‘RC16’, जिसमें राम चरण लीड रोल में नजर आने वाले हैं और उनके अपोजिट जान्हवी कपूर दिखने वाली हैं. अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ, इसलिए अभी इसे ‘आरसी 16’ कहा जा रहा है, यानी ये राम चरण की 16वीं फिल्म है.
दिव्येंदु शर्मा का फर्स्ट लुक
‘आरसी 16’ के डायरेक्टर बुची बाबू ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म में दिव्येंदु के एंट्री का ऐलान किया है. उन्होंने दिव्येंदु का फर्स्ट लुक शेयर किया है. उनका लुक काफी ज्यादा डैशिंग लग रहा है. बुची बाबू ने कैप्शन में लिखा, “हमारे भैया, आपके भैया, मुन्ना भैया. आपका स्वागत है दिव्येंदु भाई. रॉक करते हैं.”
Our Bhayya
Your Bhayya
MUNNA BHAYYA!Welcome onboard dear @divyenndu brother
Lets rock it#RC16 pic.twitter.com/55r3LeAzp7— BuchiBabuSana (@BuchiBabuSana) November 30, 2024
अब इस फिल्म में दिव्येंदु का रोल किस तरह का होगा, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. राम चरण के साथ उन्हें ऑनस्क्रीन देखना काफी दिलचस्प होगा. हाल ही में एक छोटे से हिस्से की शूटिंग पूरी हुई और फिर अगले शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में जल्द ही शुरू होने वाली है. जगपति बाबू भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को सुकुमार ने लिखा है.
इस फिल्म का भी हिस्सा हैं दिव्येंदु शर्मा
बहरहाल, अब देखना होगा कि इस फिल्म में दिव्येंदु का रोल किस तरह का होता है. इसके अलावा उनके खाते में एक और फिल्म भी है. दरअसल, ‘मिर्जापुर’ सीरीज के मेकर्स इसी नाम से एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें एक बार फिर से दिव्येंदु हमें मु्न्ना भैया के रोल में दिखेंगे.
Source link