खबर फिली – ‘मैं ऐसे मरना चाहता हूं…’ क्या है शाहरुख खान की आखिरी ख्वाहिश? – #iNA @INA

सिनेमा की कोई सरहद नहीं होती… ये जुमला आपने कई बार सुना होगा. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि चाहे वो किसी भी देश या भाषा का सिनेमा हो उसे उतना ही प्यार किया जाता है. वर्ल्ड सिनेमा के बड़े से ब्रह्मांड में कई ऐसे सितारें हैं जिनको लोग देखते हैं या फिर चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिनको लोग पूजते हैं. उनकी तरह बनना चाहते हैं. उनका स्टार दुखी होता है तो वो भी दुखी हो जाते हैं. उनका सितारा खुश होता है या उसका जन्मदिन होता है तो वो उसकी जिंदगी कि हर खुशी को अपनी जिंदगी की खुशी की तरह मनाते हैं. भारत के लिए एक ऐसे ही सितारें हैं शाहरुख खान… आप इन्हें बॉलीवुड का किंग कहें या फिर बादशाह… शाहरुख लोगों के दिलों पर राज करते हैं और लोग उनसे प्यार करते हैं.

ऐसा सोचना भी मुश्किल है कि शाहरुख के बिना हिंदी सिनेमा का क्या होगा? वह चार साल का ब्रेक लें या फिर 14 सालों का… शाहरुख के फैन्स उनको देखने के लिए हमेशा सिनेमाघरों की तरफ जाएंगे. यूं तो हर कोई केवल अपनी जिंदगी के बारे में सोचता है लेकिन इंसान जिंदगी में एक बार तो अपनी मौत के बारे में भी सोचता ही है. शाहरुख से भी जब ये सवाल पूछा गया कि उनकी आखिरी ख्वाहिश क्या है? तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि हर कोई ये समझ गया कि शाहरुख को बादशाह क्यों कहा जाता है? उनका उनकी कला के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है, लेकिन शाहरुख के इस जवाब ने लोगों को ये बता दिया कि उनके लिए उनकी कला अब इबादत बन गई है.

क्या है आखिरी ख्वाहिश?

तीन दशक के करियर में शाहरुख खान ने सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से नवाजा है और 58 साल की उम्र में भी उनका चार्म खत्म नहीं हुआ. बीते दिनों उन्हें स्विट्जरलैंड में हुए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने बताया कि वह कब तक फिल्मों में काम करना चाहते हैं और उनकी आखिरी ख्वाहिश क्या है? शाहरुख का कहना है कि वो अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहते हैं और अपना आखिरी वक्त कहीं और नहीं बल्कि सेट पर बिताना चाहते हैं. एक्टर ने कहा-

”क्या मैं हमेशा अभिनय करूंगा? हां…, जब तक मैं मर नहीं जाता, मेरा सपना है कि कोई कहे कि एक्शन और फिर मैं मर जाऊंगा. वो कहें कट और फिर मैं उठूं ना. वो कहें अब यह खत्म हो गया, प्लीज’… और मैं कहता हूं, ‘नहीं, जब तक आप सभी यह नहीं कहते कि यह ठीक है, आप सभी यह नहीं कहते कि यह मेरे लिए ठीक है. हां… मैं हमेशा अभिनय करना पसंद करूंगा… मैं बहुत सीरियस एक्टर नहीं हूं और मैंने लोगों को दिखाने के लिए अभिनय के बारे में कुछ अद्भुत और अंदर की चीजें खोज रखी हैं. मैं अपने अभिनय के जरिए जिंदगी की खुशियों का जश्न मनाता हूं…”

शाहरुख के आने वाले प्रोजेक्ट

शाहरुख के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो साल 2023 में पठान, जवान और डंकी से धमाल मचाने के बाद यह साल शाहरुख के फैंस के लिए फीका रहा है. 2024 ही नहीं, 2025 में भी अभिनेता की कोई फिल्म नहीं आ रही है. हालांकि, उम्मीद है कि 2026 में शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. ये फिल्म काफी खास होने वाली है. इस फिल्म में वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे. ऐसे में फैन्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News