खबर फिली – रणबीर कपूर के बाद राम बनेंगे महेश बाबू! 1000 करोड़ की फिल्म की असली कहानी अब पता लगी! – #iNA @INA

महेश बाबू और एस.एस राजामौली इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बनाने जा रहे हैं. SSMB 29 का अबतक टाइटल फाइनल नहीं हो पाया है. पर फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जारी है. जल्द ही पिक्चर की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए महेश बाबू अपना लुक ही नहीं बल्कि तगड़ा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी कर रहे हैं. पहले उनका कैरेक्टर हनुमान से प्रेरित बताया जा रहा था. इसी बीच पता लगा कि वो भगवान राम से इंस्पायर्ड रोल में दिखेंगे.

दरअसल एस.एस राजामौली का महाभारत ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने ऐलान किया था कि वो इसे 5 पार्ट में बनाएंगे, जिसकी शूटिंग शुरू होने में 5-6 साल लगेंगे. इसी बीच वो महेश बाबू के साथ 1000 करोड़ की फिल्म बना रहे हैं. एक्शन से भरपूर इस जंगल एडवेंचर को दुनिया के कई देशों में शूट किया जाएगा. अब पता लगा कि उनकी जंगल एडवेंचर फिल्म SSMB 29 का ‘रामायण’ से कनेक्शन है.

रणबीर कपूर के बाद राम बनेंगे महेश बाबू?

हाल ही में आई तेलुगु 360 की रिपोर्ट से पता लगा कि महेश बाबू फिल्म में भगवान राम से इंस्पायर्ड रोल करने वाले हैं. दरअसल जिस तरह RRR के एपिसोड में राम चरण ने Alluri Seetharamaraju का किरदार निभाया था, ठीक उसी तरह महेश बाबू भी भगवान राम के रोल में दिखेंगे. फिल्म के इस हिस्से में वाराणसी के सीन दिखाए जाएंगे. फिलहाल मेकर्स हैदराबाद में ही वाराणसी वाला सेट बना रहे हैं. फरवरी 2025 के आखिरी हफ्ते से शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.

एस.एस राजामौली की फिल्म में कितना भी एक्शन हो जाए, पर उनका एक अलग टच जरूर होता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि वो बहुत सोच समझकर चीजों को फिल्म में सेट करते हैं ताकी ऑडियंस को यह पसंद आए. जबरदस्ती किसी भी चीज को फिल्म के बीच मे घुसाया नहीं जाता. राजामौली का 1000 करोड़ी फिल्म के लिए जो ‘रामायण’ वाला अप्रोच है, वो शुरुआती चरण में है. इस एक्शन एडवेंचर के साथ माइथोलॉजी की झलक भी देखने को मिलेगी.

फिलहाल मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार है. पिक्चर की कास्टिंग चल रही है. हालांकि, महेश बाबू के अलावा किसी भी स्टार का नाम रिवील नहीं किया गया है. खैर, यह तो रही 1000 करोड़ी फिल्म की बात. दरअसल रणबीर कपूर इस वक्त भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. उनकी ‘रामायण’ आने वाली है, जिसे नीतेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसका बजट 835 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News