खबर फिली – रणबीर की वजह से अनुष्का ने छोड़ी जो फिल्म… आज वो कल्ट क्लासिक है – #iNA @INA
इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’ को आज के दौर की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक के तौर पर जाना जाता है. फिल्म की आज एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग इस फिल्म को एक मास्टरपीस मानते हैं. इस फिल्म में सबकुछ था… एक शानदार कहानी, बढ़िया स्टारकास्ट, बेहतरीन गानें और दमदार एक्टिंग. इसके अलावा टेक्निकल एसपेक्ट में भी ये फिल्म किसी मास्टपीस से कम नहीं थी.
‘तमाशा’… अपने रिलीज के वक्त भले ही फ्लॉप थी लेकिन आज हर सिने फाइल की पसंद की लिस्ट में तमाशा का एक नंबर फिक्स होता है. फिल्म में लीड स्टार्स थे दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर, लेकिन एक ऐसी भी एक्ट्रेस थीं जिनको इस फिल्म से जुड़ने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
ये भी पढ़ें- KBC 16: अमिताभ बच्चन की वो बात जो वरुण धवन जिंदगी भर याद रखेंगे
दीपिका जैसी ‘तारा’ हो ही नहीं सकती
तमाशा में तारा के किरदार को दीपिका ने बखूबी निभाया था. वो इस किरदार में कुछ ऐसी रमीं कि मानों उनसे बेहतर ये रोल कोई और निभा ही नहीं सकता था. मगर, तारा का ये किरदार पहले एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को ऑफर किया गया था, हालांकि, एक्ट्रेस ने इसे करने से मना कर दिया था.
अनुष्का ने क्यों किया था मना?
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म च्वाइस के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. वो एक बेहतरीन प्रोड्यूसर हैं और एक शानदार अदाकारा भी लेकिन तमाशा के लिए उन्होंने मना कर दिया था. इस फिल्म को न कहने के पीछे उनकी एक खास वजह थी. 2016 में एएनआई से बातचीत के दौरान, अनुष्का शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’ को न करने में कोई दिक्कत हुई थी. इसके जवाब में, अनुष्का ने कहा कि उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया क्योंकि इसका फोकस रणबीर कपूर के किरदार पर ज्यादा था.
ये भी पढ़ें- रामायण, दिवाली और इत्तेफाक Singham Again के राइटर ने रिलीज से पहले किया बड़ा खुलासा
अनुष्का ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्हें यकीन है कि अगर उन्होंने फिल्म की होती, तो उन्हें तारीफ मिलती. अनुष्का ने कहा, “मुझे इसमें कोई डाउट नहीं है कि अगर मैंने फिल्म की होती, तो मेरी तारीफ होती. इम्तियाज अली की फिल्म में कोई भी अभिनेता हमेशा अच्छा रहेगा क्योंकि वह एक अच्छे निर्देशक हैं और अपने अभिनेताओं के साथ बहुत अच्छे हैं.” रणबीर और दीपिका ने बचना ऐ हसीनों और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में भी एक साथ शानदार काम किया है लेकिन उनकी जोड़ी को तमाशा से एक अलग तरह का प्यार मिला.
Source link