खबर फिली – रणवीर-शाहरुख के बाद अब सोनू सूद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया इस देश का ब्रांड एम्बेसडर – #iNA @INA

Sonu Sood Become New Brand Ambassador of Thailand: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज देश का बड़ा चेहरा हैं. जिस तरह से साउथ से आकर उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई वो जर्नी अद्भुत है. एक्टर ने कोरोना काल में लोगों की मदद की और प्रवासियों को राह दिखाई. इसके बाद से ही सोनू सूद देश के नेशनल लीडर बन गए. आज भी एक्टर सोशल मीडिया के जरिए जितना भी हो पाता है लोगों की मदद करते हैं. अब इसका उन्हें लाभ भी मिलता नजर आ रहा है. उन्हें थाईलैंड सरकार ने इस योग्य समझा है और थाईलैंड टूरिज्म को प्रमोट करने का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया है.

सोनू सूद ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. एक्टर ने लिखा- मैं थाईलैंड के ट्यूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर और एडवाइजर बनने के मौके पर विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. परिवार के साथ मेरी पहली इंटरनेशनल ट्रिप इस खूबसूरत देश में ही थी. अब मैं अपने इस रोल के जरिए थाईलैंड के कल्चर और हैरिटेज को प्रमोट करने के लिए एक्साइटेड हूं. इतने सारे प्यार और बधाइयों के लिए आपका शुक्रिया. सोनू सूद ने इसी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे थाईलैंड के कुछ अधिकारियों संग नजर आ रहे हैं.

देश के नागरिकों की पसंद

पहले के समय में सोनू सूद एक ऐसे एक्टर के तौर पर जाने जाते थे जो सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय रहते हैं और जो कभी-कभी बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आते हैं. अब एक्टर के साथ ऐसा नहीं है. कोरोना फेज के बाद से एक्टर को लोग नेशनल आइकन के तौर पर देखते हैं. उन्हें देश का रियल हीरो मानते हैं और उनपर भरोसा करते हैं. इसी के मद्देनजर सोनू सूद को भी देश का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया गया है. उनके अलावा शाहरुख खान को दुबई का एम्बेसडर बनाया गया है तो वहीं रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड के एम्बेसडर हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News