खबर फिली – रील ही नहीं रियल लाइफ में भी चुपचाप रहती थीं ‘हम साथ-साथ हैं’ कि ‘प्रीती’, करिश्मा ने 25 साल बाद सुनाया किस्सा – #iNA @INA

90s का दौर सूरज बड़जात्या का था. उनकी बैक टू बैक पारिवारिक फिल्मों ने लोगों के दिलों पर राज किया. ये फिल्में इतनी कामयाब था कि इनके चर्चे आज भी होते हैं. यहां तक की आज के दौर में भी अगर ये फिल्में टीवी पर आ जाएं तो पूरा परिवार साथ बैठकर देखता है. साल 1999 में भी एक ऐसी ही फिल्म आई थी जिसको आज के दौर में भी याद और पसंद किया जाता है. ये फिल्म थी ‘हम साथ साथ हैं’. राजश्री कि इस फिल्म को उस समय आज के जमाने की रामायण के तौर पर देखा जाता था. फिल्म में कई सितारे थे.

इस फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और तब्बू ने लीड रोल निभाया था. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म की कमाई के साथ इससे जुड़े किस्से भी बॉलीवुड के गलियारों में काफी मशहूर हैं. रियलिटी शो ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ के स्टेज पर करिश्मा कपूर ने फिल्म के सेट से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए थे.

‘हैंगआउट नहीं करती थीं सोनाली’

फिल्म में करिश्मा ने सैफ अली खान की लव इंटरेस्ट सपना का किरदार निभाया था. करिश्मा कपूर ने फिल्म के किस्से को साझा करते हुए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन लोगों ने काफी एन्जॉय किया था. उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि तब्बू और वो अक्सर एक साथ समय बिताया करती थीं, लेकिन सोनाली बेंद्रे उन लोगों के साथ हैंगआउट नहीं करती थीं. वो सेट पर करिश्मा कपूर और तब्बू से ज्यादा बातें नहीं करती थीं और बस पूरे दिन अपनी किताब में डूबी रहती थीं.

सलमान की लव इंटरेस्ट का निभाया था रोल

सोनाली के बारे में और बताते हुए उन्होंने कहा कि सोनाली फिल्म के सेट पर काफी चुपचाप रहती थीं. वो शांती से एक कोने में अपनी किताब के साथ बैठी रहती थीं. करिश्मा कहती हैं कि उन्हें और तब्बू को जिज्ञासा होती थी कि वो आखिर पढ़ क्या रही हैं. उसकी किताब में होता क्या है? मैं सेट पर अक्सर बोलती रहती थी और सोनाली सेट पर काफी चुपचाप रहती थीं. मैं और तब्बू ये डिस्कस करते थे कि अब हमें कौन सा सीन शूट करना है, आगे कौन सा गाना शूट करना है. वहीं सोनाली चुपचाप बुक पढ़ती रहती थीं. सोनाली केवल सेलेड खाती थीं और कई बार क्रू के साथ लंच या डिनर नहीं करती थीं. फिल्म में सोनाली ने सलमान खान की लव इंटरेस्ट प्रीती का किरदार निभाया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News