खबर फिली – रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ की मुश्किलें बढ़ीं, CM एकनाथ शिंदे तक पंहुचा कैमरा असिस्टेंट की मौत का मामला – #iNA @INA

अनुपमा सीरियल के सेट पर गुरुवार 15 नवंबर की शाम को एक कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई थी. इस मामले में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सीरियल के प्रोडक्शन हाउस को जिम्मेदार ठहराया है. इस एसोसिएशन की तरफ से महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को एक लेटर लिखा गया है और इस लेटर में उन्होंने मांग की है कि अनुपमा के प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 302 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए और साथ ही मृत कैमरा असिस्टेंट के घरवालों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए.

इस लेटर के मुताबिक, 15 नवंबर की रात 9.30 बजे बिजली का झटका लगने की वजह से कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई थी. मौत की वजह है सेट पर इक्विपमेंट का लापरवाही से होने वाला इस्तेमाल. चौंका देने वाली बात ये है कि एक वर्कर की मौत के बाद भी देर रात तक प्रोडक्शन ने अपना काम इस तरह से शुरू रखा कि मानों कुछ हुआ ही न हो. अगले दिन भी शूटिंग जारी रखी गई. न ही प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मृत वर्कर के परिवार से मिलने की जहमत उठाई गई, ना ही इस बारे में कुछ स्टेटमेंट जारी किया गया.

क्या है एसोसिएशन की मांगे?

ऑल इंडियन सिने एसोसिएशन का मानना है कि अक्सर सीरियल के सेट पर पुराने वायर प्लास्टिक टेप से जोड़े जाते हैं. इस वजह से सेट पर काम करने वाले वर्कर के लिए ये जगह डेथ ट्रैप बन जाती है. बेसिक सेफ्टी प्रोटोकॉल का भी यहां पालन नहीं होता और इस वजह से कैमरा के पीछे काम करने वाले वर्कर्स की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. एकनाथ शिंदे को लिखे गए लेटर में एसोसिएशन ने अपनी 5 मांगे राखी हैं.

1 अनुपमा के प्रोड्यूसर, प्रोडक्शन हाउस, चैनल, फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और लेबर कमिश्नर पर एफआईआर दर्ज की जाए.

2 मृत वर्कर के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए.

3 जब तक इस मामले में पूरी पूछताछ न हो तब तक अनुपमा और इस प्रोडक्शन हाउस के सभी सीरियल की शूटिंग पर रोक लगा दी जाए.

4 सीरियल के सारे सेट पर सेफ्टी प्रोटोकॉल की जांच की जाए और जहां उसका पालन नहीं हो रहा है, उन पर कड़ा एक्शन लेते हुए उनपर फाइन लगाई जाए.

5 जिन्होंने एक इंसान की मौत को महज एक कूड़े की तरह देखा, उन सब पर कार्रवाई की जाए, ताकि आगे से एक इंसान की मौत के बाद कोई उसे कूड़े की तरह न समझे.

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता के हस्ताक्षर की ये कॉपी महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के साथ, महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस, कल्चरल मिनिस्टर सुधीर मुनगंटीवार, महाराष्ट्र के डायरेक्टर ऑफ पुलिस, मुंबई के पुलिस कमिश्नर और लेबर कमिश्नर को भी भेजी गई है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science