खबर फिली – रोहित शेट्टी की एक ‘गलती’ से ‘सिंघम अगेन’ को हुआ 100 करोड़ का नुकसान? मान जाते तो तस्वीर ही बदल जाती – #iNA @INA

अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ, ये फेहरिस्त किसी पार्टी में शामिल होने वाले सितारों की नहीं है, बल्कि ये रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’ की कास्ट है. एक ही फिल्म में रोहित 8 बड़े स्टार्स को साथ ले आए हैं. रिलीज़ से पहले माना जा रहा था कि आधा दर्जन से ज्यादा सितारों वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. पर इसके रिकॉर्ड तोड़ने की राह में कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 लेकर आ गए. उनकी फिल्म से सिंघम अगेन का क्लैश हुआ और दर्शक, सिनेमाघर, सबकुछ का बंटवारा हो गया.

सीधी नजरों से देखेंगे तो आपको लगेगा कि सिंघम अगेन ने पहले वीकेंड पर ज़ोरदार बिज़नेस किया है, पर जब नजर में फिल्म के बजट और इसकी भारी भरकम स्टारकास्ट को शामिल करेंगे तब एहसास होगा कि ये कमाई तो उम्मीद से काफी कम है. जिस फिल्म में इतने सारे स्टार हों, दिवाली जैसा मौका हो, सिंघम जैसी हिट फ्रेंचाइजी हो, वो 50 करोड़ की ओपनिंग भी हासिल ना कर सके तो सवाल तो खड़े होंगे ही.

टल सकता था क्लैश, क्या हो गई गलती?

रोहित शेट्टी सिंघम अगेन को पहले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ करने वाले थे. उसका वक्त इसका क्लैश पुष्पा 2 से होना था. हालांकि बाद में पुष्पा 2 और सिंघम अगेन, दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ डेट पोस्टपोन कर दी गई. जबकि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 की रिलीज़ की तारीख का ऐलान, सिंघम अगेन की दिवाली रिलीज़ के ऐलान से कई हफ्ते पहले हो गया था. शायद यही वजह है कि सितंबर के महीने में कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी को फोन किया और उनसे सिंघम अगेन की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाने की गुज़ारिश की.

View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

सिंतबर में टाइम्स नाऊ ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया कि कार्तिक ने रोहित शेट्टी से बात की और उनसे कहा कि वो अपनी फिल्मों को 15 नवंबर पर रिलीज़ करने पर विचार करें, ताकि दोनों फिल्में नुकसान से बच जाएं. रिपोर्ट में कहा गया कि कार्तिक का कहना था कि अगर दो हफ्ते के गैप में दोनों फिल्में आएंगी तो दोनों ही फिल्में अच्छी ओपनिंग हासिल करने में सफल रहेंगी. इस रिपोर्ट से साफ था कि कार्तिक और भूल भुलैया 3 के मेकर्स सिंघम अगेन से टकराने से बचना चाहते थे.

रोहित ने नहीं दिया था जवाब

उस वक्त बताया गया कि रोहित ने उनकी अपील पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया. रोहित ने कहा कि वो बाद में इस बारे में फैसला लेकर बात करेंगे. पर फैसला क्या हुआ ये सबको मालूम पड़ चुका है. भूल भुलैया 3 को जिस तरह की ओपनिंग मिली है, उसे उसकी स्टारकास्ट और फ्रेंचाइजी के लिहाज से अच्छा ही माना जा रहा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित की फिल्म को ही कुछ ना कुछ नुकसान उठाना पड़ा है. वैसे भी रोहित की फिल्म का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है, जबकि भूल भुलैया 3 तो 150 करोड़ में ही तैयार कर ली गई थी.

दोनों फिल्मों ने कितने कमाए?

सिंघम अगेन ने पहले वीकेंड पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 121 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं भूल भुलैया 3 ने 106 करोड़ का बिजनेस किया है. अगर सिंघम सोलो रिलीज़ होती तो इसकी कमाई निश्चित तौर पर अभी के आंकड़े से ज्यादा होती. जो 106 करोड़ भूल भुलैया 3 के खाते में गए हैं, हो सकता है अकेले रिलीज़ होने पर वो भी सिंघम अगेन कमा ले जाती. ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी दोनों फिल्मों ने बराबर कमाए हैं. तीन दिनों में दोनों फिल्मों की विदेश में कमाई 30 करोड़ रुपये रही है. सोलो रिलीज़ पर सिंघम अगेन के लिए ओवरसीज बॉक्स ऑफिस के नंबर भी अलग हो सकते थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News