खबर फिली – लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद अब Singham Again में नहीं दिखेगा सलमान खान का धमाका! – #iNA @INA

दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाल मचने वाला है, जब कार्तिक आर्यन और अजय देवगन आमने-सामने आएंगे. दोनों फिल्मों के मेकर्स ने बड़ी तैयारी कर ली है. पर अबतक रोहित शेट्टी के पास एक यूएसपी थी. ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का कैमियो होने वाला था, जो अकेले ही आधी ‘भूल भुलैया 3’ गैंग पर भारी पड़ता. पर यहां लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान का विवाद बढ़ा, तो उधर फिल्म और फैन्स को झटका लग गया.

फैन्स चुलबुल पांडे और बाजीराव सिंघम का क्रॉसओवर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह साल 2024 का सबसे बड़ा पल होने वाला था. पर अब ऐसा नहीं होगा. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि सलमान खान को अपने हिस्से का शूट 14 अक्टूबर को करना था, लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इस शूट को टालना पड़ गया.

सिंघम अगेन से ‘आउट’ चुलबुल पांडे!

रोहित शेट्टी की Singham Again में सलमान खान का कैमियो होने वाला है. मुंबई के Golden Tobacco में एक दिन का शूट शेड्यूल किया गया था. इसी बीच सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इसे कैंसल करना पड़ा. अब इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने मिलकर चर्चा की है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सलमान खान से बातचीत नहीं करना चाहते. दोनों के मुताबिक ऐसा इस वक्त करना सही नहीं होगा. उन्हें जल्द से जल्द सेंसर बोर्ड को फिल्म भी सब्मिट करनी थी, तो उन्होंने फैसला किया है कि बिना सलमान खान के कैमियो के ही वो यह काम करेंगे. दरअसल 18 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड को फिल्म सब्मिट की गई है.

हालांकि, फैन्स के लिए अब भी एक उम्मीद बाकी है. दरअसल चुलबुल पांडे के बैकशॉट को पोस्ट क्रेडिट सीन में रखा जा सकता है. लेकिन मेकर्स की तरफ से इस पर अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में फिल्म में सलमान खान का कैमियो होगा या नहीं और पोस्ट क्रेडिट सीन को लेकर क्या प्लानिंग है, यह बाद में ही पता लगेगा. दरअसल सलमान खान ने रोहित शेट्टी और अजय देवगन की वजह से कैमियो करने के लिए हामी भरी थी. पर इस यूटर्न के बाद मेकर्स कैसे शूट प्लान करेंगे. यह अबतक पता नहीं लग पाया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News