खबर फिली – वरुण धवन हैं ‘नटखट’, दिलजीत के बारे में कही ऐसी बात, Arjun Kapoor ने No Entry 2 पर किए खुलासे? – #iNA @INA

Arjun Kapoor Update on No Entry 2: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर मौजूदा समय में बड़ी फिल्में हासिल कर रहे हैं. सिंघम अगेन में उनकी एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है. एक्टर के सीन्स खूब सराहे जा रहे हैं. इसके अलावा वे एक और बड़ी सीक्वल फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम है नो एंट्री 2. ये सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की सक्सेसफुल फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म पर काम चल रहा है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल तक आ जाएगी. फिल्म को लेकर कास्ट में शामिल अर्जुन कपूर ने नया खुलासा किया है. उन्होंने इस फिल्म में अपने को-स्टार्स के बारे में भी बातें की हैं.

अर्जुन कपूर ने हालिया इंटरव्यू के दौरान फिल्म और कास्ट के बारे में बातें की है. जब उनसे फिल्म पर नए अपडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब ठीक तरह से फिल्म के मेकर्स ही दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि अनीज बाज्मी इस बारे में कुछ भी कहने के लिए सही शख्स हैं. या फिर बोनी कपूर इस फिल्म पर अपडेट दे सकते हैं. फिलहाल अर्जुन कपूर अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उन्होंने लीड विलेन का रोल प्ले किया है और फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

अर्जुन कपूर के अंदर कॉमेडी करने की भूख

एक्टर ने इसके अलावा कहा कि वे तीन कलाकार हैं जो इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. मेरे अलावा वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ हैं. नजर ना लगे लेकिन अभी तक फिल्म में सबकुछ ठीक चल रहा है. अगर सब ऐसे ही रहता है तो हम अगले साल तक इस फिल्म को ला सकेंगे. इस फिल्म को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे कॉमेडी से प्यार है. मुझे नहीं लगता है कि मैंने अपने अब तक के करियर में ज्यादा कॉमेडी की है. तो मेरे अंदर कॉमेडी करने की भूख है. इसलिए मैंने इस फिल्म में काम करना चुना है.

को-स्टार्स को लेकर क्या कहा?

अर्जुन कपूर इस फिल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर रहे हैं. एक्टर ने इस दौरान बताया कि दोनों के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. अर्जुन ने जहां एक तरफ वरुण धवन को नटखट कहकर संबोधित किया वहीं दूसरी तरफ उन्होंने दिलजीत दोसांझ को एक इंस्पिरेशनल एक्टर के तौर पर संबोधित किया. नो एंट्री के पहले पार्ट की बात करें तो ये फिल्म जब आई थी तो इसने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया था. अब फैंस को इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science