खबर फिली – विकी कौशल का एक फैसला बदल देगा ‘पुष्पा 2’ की तकदीर, अल्लू अर्जुन बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला देंगे! – #iNA @INA
पिछले हफ्ते की बात है. एक साथ बड़े पर्दे पर दो बड़े बजट की फिल्में, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ रिलीज़ हुईं. अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ 350 करोड़ के बजट की फिल्म है, वहीं कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के बारे में बताया गया कि इसका बजट 150 करोड़ रुपये है. दोनों फिल्मों की टक्कर का असर ये हुआ कि जिन फिल्मों का इंतज़ार सालों से था, उनमें से कोई भी फिल्म 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग भी हासिल नहीं कर पाई. ये दखकर लगता है कि विकी कौशल चौकन्ने हो गए हैं. अब वो अपनी फिल्म ‘छावा’ का क्लैश ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी फिल्म के साथ नहीं करना चाहते हैं. ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर तो ‘छावा’ 6 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली है.
बुधवार को बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि छावा के मेकर्स इस बात पर विचार कर रहे हैं कि वो फिल्म को पोस्टपोन कर दें. पुष्पा 2 से टकराने के लिए बड़े हिम्मत की ज़रूरत है. अगर टकराने का फैसला होता है तो बड़े नुकसान का खतरा भी उठाना पड़ेगा. ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि वो फिल्म को अगले साल जनवरी में किसी दिन रिलीज़ करें, ताकि छावा अकेले रिलीज़ हो और ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच पाए.
विकी का फैसला बदलेगा पुष्पा 2 की तकदीर?
छावा की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है. आपने अगर इस फिल्म का टीज़र देखा होगा तो पता होगा कि इसे कितने बड़े पैमाने पर बनाया गया है. विकी कौशल के दमदार अभिनय ने फिल्म को अलग ऊंचाई पर पहुंचाने का तो काम किया ही है. ये चीज़ टीजर से ही पता चलती है. ऐसे में अगर पुष्पा 2 और छावा भिड़ती है, तो कहीं ना कहीं नुकसान तो पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन को भी उठाना ही होगा. खासकर महाराष्ट्र रीजन में छत्रपति संभाजी महाराज की फिल्म से कोई और आगे निकल जाए, ये मुश्किल लगता है.
पुष्पा 2 का रास्ता साफ हो जाएगा
ऐसे में अगर विकी कौशल छावा को पोस्टपोन करने का फैसला कर लेते हैं तो पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन के लिए सारा रास्ता साफ हो जाएगा. फिल्म अकेले रिलीज़ होगी. इसे मनमर्जी स्क्रीन मिलेंगे. और दर्शोकों के पास भी पुष्पा 2 देखने के अलावा कोई और बढ़िया ऑप्शन नहीं होगा. इन बिंदुओं पर गौर करने से पता चलता है कि छावा के आगे बढ़ने से अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को बंपर फायदा होगा और अल्लू पुष्पा बनकर बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला देंगे.
Source link