खबर फिली – वो कोर्डवर्ड, जिसने शाहरुख खान और गौरी का घर बसाया, SRK ने निकाला था ऐसा जुगाड़ – #iNA @INA

शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. आज वो जिस मुकाम पर है, उसमें उनकी मेहनत तो शामिल है ही, लेकिन साथ ही उनके किंग बनने के पीछे कहीं न कहीं उनकी क्वीन गौरी का भी हाथ है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद शाहरुख कई मौकों पर अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपनी पत्नी को दे चुके हैं.

शाहरुख खान मुस्लिम हैं और गौरी हिन्दू परिवार से आती हैं. दोनों का धर्म भले ही अलग है, लेकिन उनके प्यार के बीच कभी मजहब की दीवार नहीं आ सकी. दोनों ने साल 1991 में शादी की थी. लगभग 33 सालों से दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं. दोनों एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं.

गौरी खान का बर्थडे

दोनों की प्यार की ताकत इतनी है कि दोनों ने एक दूसरे को करियर में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट किया और आज शाहरुख बॉलीवुड के किंग बने बैठे हैं तो वहीं गौरी एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. 8 अक्टूबर को गौरी का 54वां जन्मदिन है. इस मौके पर चलिए आपको दोनों की लव स्टोरी से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं.

दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. दिल्ली के पंचशील क्लब में चल रही एक पार्टी में शाहरुख ने पहली बार गौरी को देखा था और बस उन्हें देखते ही रह गए थे. रोमांस किंग को पहली नजर में प्यार हो गया था. उस समय शाहरुख 19 साल के थे और गौरी 14. शाहरुख को प्यार तो हो गया था, लेकिन वो इतने शर्मीले थे कि वो गौरी से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.

शाहरुख को मिला गौरी का फोन नंबर

सिलसिला आगे बढ़ा और गौरी जिस भी पार्टी में जातीं शाहरुख उनके पीछे बढ़ते चले गए. शाहरुख ने जब तीसरी बार गौरी को एक पार्टी में देखा तो किसी तरह उन्होंने हिम्मत जुटाई और प्यार में एक कदम आगे बढ़ा दिया. किसी तरह उन्होंने गौरी का फोन नंबर हासिल कर लिया.

शाहरुख ने क्या कोर्डवर्ड सेट किया था?

फोन नंबर हासिल तो हो गया, लेकिन गौरी से बात करना आसान नहीं था, क्योंकि वो नंबर गौरी के घर का था. और हर बार घर का कोई आदमी फोन उठाता था. ऐसे में शाहरुख ने एक कोर्डवर्ड सेट किया था. वो कोर्डवर्ड था- ‘शाहीन’. मतलब ये कि पहले शाहरुख अपनी किसी दोस्त से गौरी के घर फोन करवाते थे. फोन जो भी उठाता थो उससे उनकी वो दोस्त कहती थी कि वो शाहीन बोल रही है. ये कोर्डवर्ड गौरी को पता था और शाहीन नाम सुनते ही वो समझ जाती थीं कि शाहरुख का फोन है. इस तरह दोनों की मोहब्बत की गाड़ी आगे बढ़ी. और फिर बाद में दोनों का घर बस गया. वहीं आज दोनों बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science