खबर फिली – वो 5 जोड़ियां, जो स्क्रीन पर निभाया मां-बेटे का किरदार, पर रियल लाइफ में एक-दूजे को दे बैठे दिल! – #iNA @INA

हाल ही में श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की मार्फ्ड शादी की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, हालांकि, बाद में इस पर रिएक्शन देते हुए विशाल ने इन तस्वीरों को गलत बताया. श्वेता तिवारी ने ‘बेगूसराय’ में विशाल की मां का किरदार निभाया था. वैसे तो इन दोनों के साथ होने की खबरें गलत निकली, लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार्स भी रहे हैं, जिनका नाम मां-बेटे के किरदार के बाद साथ जोड़ा गया है.

मोनिका सिंह-अंकित गेरा

इस लिस्ट में पहला नाम हैं साल 2009 में आए सीरियल मन की आवाज-प्रतिज्ञा की स्टार मोनिका सिंह का. मोनिका इस शो में अंकित गेरा की मां के किरदार में नजर आई थीं. हालांकि, शो के दौरान ही दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थी. लोगों का मानना था कि ये रिश्ता शादी तक पहुंचेगा, लेकिन अंकित ने घरवालों की वजह से ये रिश्ता खत्म कर दिया.

Monika Singh Ankit Gera

नरगिस-सुनील दत्त

नरगिस और सुनील दत्त हिन्दी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. इन दोनों का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है, क्योंकि फिल्म मदर इंडिया में नरगिस ने सुनील की मां का किरदार निभाया था. ये फिल्म साल 1957 में आई थी, शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. 1958 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

Nargis Dutt Sunil Dutt

अनुष्का शेट्टी-प्रभास

साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली के बाद से ही साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी और प्रभास की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थी. इस फिल्म में अनुष्का ने प्रभास की मां का रोल किया है. हालांकि, रिश्ते का बात करें तो दोनों ने हमेशा इससे इनकार किया है और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है.

Anushka Shetty Prabhas

किश्वर मर्चेंट-सुयश राय

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय इंडस्ट्री के बेहतरीन कपल के तौर पर जाने जाते हैं. दोनों की पहली मुलाकात ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर हुई थी. यह शो साल 2010 में आया था, इसी के सेट पर दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी. बाद में साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली.

Suyash Kishwar

रेहाना पंडित-जीशान खान

कुमकुम भाग्य फेम रेहाना पंडित जीशान खान के साथ रिलेशनशिप में हैं, दोनों की मुलाकात कुमकुम भाग्य के सेट पर हुई थी. इस सीरियल में रेहाना, जीशान की मां के किरदार में थी. साल 2021 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल तौर पर एक्सेप्ट कर लिया.

Reyhna Pandit And Zeeshan Khan


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science