खबर फिली – वो 5 फैक्टर्स, जो बॉलीवुड एक्टर्स को साउथ जाने पर मजबूर कर रहे हैं! – #iNA @INA

इस समय बॉलीवुड वाले साउथ, तो साउथ इंडस्ट्री वाले बॉलीवुड जाकर खूब काम कर रहे हैं. जहां बॉबी देओल को साउथ फिल्मों का विलन बनते देखा गया, तो वहीं रामचरण-जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डायरेक्टर्स के साथ बड़ी-बड़ी फिल्में साइन कर रहे हैं. खासकर बॉलीवुड वाले साउथ जाने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सलमान खान तो जल्द एटली के साथ काम करने वाले हैं. शाहरुख खान ने ‘जवान’ से धमाल मचाया था. वहीं आमिर खान और सनी देओल भी पीछे नहीं हैं. पर ऐसा क्यों? वो 5 फैक्टर्स जानिए, जो उन्हें वहां जाने पर मजबूर कर रहे हैं.

पिछले कुछ सालों में जिस तरह का रिस्पॉन्स साउथ फिल्मों को मिला है, वो देखना ही जबरदस्त है. लोगों के अलावा बॉलीवुड स्टार्स को भी इन छोटी-छोटी चीजों ने साउथ वालों के साथ काम करने पर मजबूर कर दिया है. पर इसका फायदा भी उन्हें मिला है और आगे भी मिलने की पूरी उम्मीद है. जानिए वो 5 वजह.

क्यों बॉलीवुड एक्टर्स साउथ जाने पर हो रहे मजबूर!

  • ऑडियंस: जनता के बिना फिल्में अधूरी हैं. जब जनता फिल्म देखने नहीं जाती, तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्या हाल होता है यह सब जानते हैं. पर साउथ फिल्ममेकर्स और स्टार्स के साथ जुड़ने का डबल फायदा है. बॉलीवुड स्टार्स की नॉर्थ इंडिया में तगड़ी पॉपुलैरिटी है. अब अगर साउथ वालों के साथ कोलैब करते हैं, तो जनता भी अपने एक्टर को देखने के लिए उनकी फिल्म देखेगी. साउथ इंडिया में भी उन्हें लेकर माहौल बनेगा, जो फिल्मों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
  • पैन इंडिया स्टार: बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में नॉर्थ इंडिया में तो धमाल मचा ही रही हैं, अब साउथ वालों के साथ आएंगे, तो उन भाषाओं में भी फिल्में रिलीज कर पाएंगे. पैन इंडिया फिल्में ही हैं, जो उन्हें पैन इंडिया स्टार का टैग दिलवाएंगी. यह आगे चलकर फायदेमंद भी साबित होता है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा भाषाओं में ट्रेलर, टीजर और फिल्मों को लाया जाता है. जितने ज्यादा लोग जुड़ेंगे, वो पॉजिटिव साइन है.
  • साउथ की नई सोच: साउथ फिल्म मेकर्स एक स्ट्रॉन्ग कहानी के साथ हर बार बड़े पर्दे पर उतरते हैं. जिस चीज ने लोगों को इम्प्रेस किया है. वही चीजें बॉलीवुड एक्टर्स का दिल जीतने में भी कामयाब हुई है. नो ओवर ड्रामा, इमोशन और एक्शन भी ऑन प्वाइंट… ऐसे में बॉलीवुड वाले भी चाहते हैं कि उनके साथ अच्छी फिल्में बनाएं, जिसका फायदा उन्हें मिल सके. खासकर बॉलीवुड के टॉप स्टार्स ऐसा करने में फोकस कर रहे हैं.
  • रीमेक का जादू फीका: लंबे समय से बॉलीवुड वाले साउथ फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं. जिनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं, तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप. खासकर पिछले कुछ वक्त का डाटा देखा जाए, तो ज्यादातर रीमेक अच्छी कमाई करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई हैं. यही वजह है कि रीमेक बनाने का इंतजार करने से बेहतर है कि बॉलीवुड वाले सीधा साउथ डायरेक्टर्स को अप्रोच कर रहे हैं.
  • कहानी और दुनियाभर में डंका: बॉलीवुड फिल्मों में घूम फिरकर एक ही तरह की कहानी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग इससे पक गए हैं और अब कुछ नया देखना चाहते हैं. खासकर साउथ फिल्मों को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखते हुए खुद ही बॉलीवुड स्टार्स उस तरफ जा रहे हैं. बीते कुछ सालों में देखा गया है कि साउथ फिल्मों का डंका दुनियाभर में बजा है. इसे बॉलीवुड वाले भी दोहराना चाहते हैं.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News