खबर फिली – शादी के 29 साल बाद बेगम सायरा से तलाक ले रहे हैं AR Rahman, वकील ने जारी किया स्टेटमेंट – #iNA @INA

A R Rahman Divorce News: देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों को अपने संगीत से तर कर देने वेले म्यूजिशियन ए आर रहमान अपनी वाइफ सायरा से अलग होने जा रहे हैं. शादी के 29 साल बाद कपल ने ये फैसला लिया है. ए आर रहमान और सायरा के वकील ने स्टेटमेंट जारी करते हुए ये जानकारी साझा की है. साथ ही वकील ने अपने स्टेटमेंट में दोनों के इतने साल बाद अलग होने की वजह भी बताई है. इस शादी से उन्हें 3 बच्चे हैं. हालांकि अभी तक कपल की ओर से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वकील के स्टेटमेंट में क्या है?

शादी के कई सालों के बाद मिसेज सायरा ने एक बहुत ही मुश्किल निर्णय लिया है. उन्होंने अपने हसबेंड ए आर रहमान से अलग होने का फैसला लिया है. दोनों के रिश्ते में भावनात्मक तनाव इस सपरेशन की वजह बन रही है. एक-दूसरे के लिए प्यार का भाव मन में होने के बाद भी कठनाइयों और तनाव ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं और दोनों के बीच दूरियां खड़ी कर दी हैं. और ये गैप ऐसा है जिसे दोनों में से कोई भी भरना नहीं चाह रहा है.

Statement Ar Rahman

मिसेज सायरा ने इस बात पर जोर दिया है कि वे ये निर्णय बहुत ही पीड़ा और दर्द के कारण लिया है. मिसेज सायरा इस मामले में प्राइवेसी चाहती हैं. वे चाहती हैं कि उनकी भावनाओं को इस मुश्किल वक्त में समझा जाए.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan In Dubai: 7300 करोड़ के मालिक शाहरुख खान, नाकाम होने पर बाथरूम में जाकर क्यों रोते हैं?

फेमस कपल के हैं 3 बच्चे

ए आर रहमान और सायरा बानो के रिश्ते की तरफ रुख करें तो उनके इस रिश्ते की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. इस शादी से उन्हें खतीजा, रहीमा और अमीन नाम के तीन बच्चे हैं. दोनों के रिलेशनशिप में कुछ भी ऐसा नहीं था जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सके कि रिश्ते में तनाव है. यही वजह है कि फैंस भी इस खबर को सुनकर शॉक्ड हैं और कुछ तो अभी भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News