खबर फिली – शाहरुख खान की ये 8 फिल्में मिट्टी में मिला देंगी सारे रिकॉर्ड्स, आसपास भी नहीं टिक पाएंगे सलमान खान-सनी देओल! – #iNA @INA

यूं ही नहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता है. वो 2023 में साबित भी कर चुके हैं कि क्यों बेस्ट की लिस्ट में भी टॉप पर हैं. एक बार फिर शाहरुख खान पुराना वाला दांव खेल रहे हैं, जहां 2 साल तक वो किसी भी पिक्चर में नहीं दिखेंगे. लेकिन जिन प्रोजेक्ट्स से उनका नाम जुड़ रहा है, वो बॉक्स ऑफिस पर तबाही ले आएंगी. सलमान खान और सनी देओल की भी कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, लेकिन शाहरुख के आगे टिक पाना आसान नहीं होगा.

शाहरुख खान की साल 2023 में तीन फिल्में आईं थी. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’. अगले साल भी कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी. अब वो साल 2026 में ‘किंग’ बनकर वापसी करेंगे. दरअसल शाहरुख खान पहले ही क्लियर कर चुके हैं कि उनका पूरा फोकस एक्शन फिल्मों में है क्योंकि लोग उन्हें उसी अंदाज में देखना चाहते हैं. ‘किंग’ के अलावा उनका जिन फिल्मों से नाम जुड़ रहा है, वो देख लीजिए.

इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस धुआं-धुआं कर देंगे!

  • किंग: शाहरुख खान की इस फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2025 में शुरू होगी. इस फिल्म से सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं शाहरुख खान के अपोजिट अभिषेक बच्चन का कहर होगा, क्योंकि वो विलेन बन रहे हैं. ईद 2026 में पिक्चर आएगी. यह उनकी 2 साल के ब्रेक के बाद पहली फिल्म होगी, जिसे रिलीज किया जाएगा.
  • पठान 2: शाहरुख खान की ‘पठान’ ने साल 2023 में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा छापे. अब इसके सीक्वल पर चर्चा शुरू हो गई है. पर बनने में वक्त लगेगा. दरअसल पहले शाहरुख खान अपने कमिट प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे. उसके बाद ही इस फिल्म की तरफ बढ़ा जाएगा.
  • टाइगर वर्सेज पठान: यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी पिक्चर होगी, क्योंकि सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आएंगे. उससे भी खास होगा, जब दोनों एक दूसरे से टक्कर लेंगे. यह YRF की फिल्म है, उससे पहले उन्हें कई बड़ी फिल्में लानी है, जो इस पिक्चर के लिए मंच तैयार कर सके. फिलहाल इसे बनने में काफी वक्त लगेगा.
  • बाजीगर 2: इस कल्ट फिल्म का सीक्वल बनाने पर चर्चा शुरू हो चुकी है. 1993 में आई इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने के लिए प्रोड्यूसर रतन जैन काफी एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई है, पर उनके पास एक शानदार आइडिया है, जिसे शाहरुख खान के सामने पिच कर दिया गया है. अगर वो लीड रोल के लिए हामी भर देते हैं, तो यह फिल्म कंफर्म हो जाएगी.
  • करण जौहर के साथ फिल्म: डियर जिंदगी के बाद से ही करण जौहर और शाहरुख खान ने साथ काम नहीं किया है. यूं तो धर्मा वाले हर बार एक बेहतर स्क्रिप्ट के साथ किंग खान को अप्रोच कर चुके हैं, पर वो हर बार उसे रिजेक्ट कर देते हैं. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से पता लगा कि वो दोनों एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं. दोनों की बात एक प्रोजेक्ट पर चल रही है. फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि यह एक्शन फिल्म होगी या नहीं. लेकिन ऐसा होना मुश्किल है. दोनों के कोलैबोरेशन के लिए फैन्स एक्साइटेड हैं.
  • स्त्री 2 डायरेक्टर: ‘स्त्री’, ‘मुंज्या’, ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री 2’ जैसी सफल फिल्में बनाने के बाद अमर कौशिक कुछ बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एडवेंचर फिल्म को लेकर उनकी शाहरुख खान से बातचीत चल रही है. वहीं दोनों की फिल्म को लेकर मीटिंग भी हो चुकी है और अब फैसले का इंतजार है.
  • राज एंड डीके: शाहरुख खान के साथ कई फिल्ममेकर्स काम करने के लिए एक्साइटेड हैं. पर किंग खान किसी भी जल्दबाजी के मूड में नहीं है. साल 2020 में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि शाहरुख खान को मशहूर फिल्ममेकर जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की स्क्रिप्ट पसंद आई है. अब हाल ही में आई खबर से पता लगा कि कॉमिक एक्शन थ्रिलर पर बातचीत चल रही है. पर फिल्म के सब्जेक्ट पर काम करने की जरूरत है.
  • साउथ डायरेक्टर संग काम: वहीं शाहरुख खान के सामने कई साउथ डायरेक्टर्स भी अपनी स्क्रिप्ट पिच कर चुके हैं. फिलहाल एक्टर ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन जवान को जैसा रिस्पॉन्स मिला था. उसके बाद ऐसे चांसेस हैं कि वो फिल्म पर काम कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल बातचीत शुरुआती स्टेज पर है.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News