खबर फिली – शाहरुख खान ‘शेर’, तो ‘सवा शेर’ हैं सलमान खान, इन 9 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर लाएंगे सुनामी, सभी रिकॉर्ड्स टेकेंगे घुटने! – #iNA @INA

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल सलमान खान अबतक सिर्फ एक पिक्चर में दिखाई दिए हैं, वो है रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’. बस 5 सेकंड में चुलबुल पांडे बनकर छा गए. अब बारी है एक और कैमियो की. दिसंबर में वो वरुण धवन की फिल्म में दिखने वाले हैं, लेकिन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान खान के खाते में एक नहीं, 9 बड़ी फिल्में हैं.

सलमान खान आखिरी बार जिस फिल्म में फुल फ्लैज्ड रोल में दिखे थे, वो है ‘टाइगर 3’. फिल्म ने अच्छी कमाई की, पर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. जिसके चलते वो अपने प्रोजेक्ट्स को काफी सोच विचार कर चुन रहे हैं. यह ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं, जो शाहरुख खान और सनी देओल के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर देंगे. इस समय सलमान खान का जिन 9 फिल्मों से नाम जुड़ रहा है, उनके नाम जान लीजिए.

सलमान खान इन 9 फिल्मों से लाएंगे तबाही!

  • बेबी जॉन: यह वरुण धवन की फिल्म है, जो इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस पिक्चर में सलमान खान का कैमियो होगा, जिसके लिए वो पूरी तैयारी कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में उनका 5 मिनट का कैमियो बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि खूब सारा एक्शन होने वाला है.
  • सफर: सनी देओल की फिल्म में सलमान खान का कैमियो होने की खबरें लंबे वक्त से आ रही है. वो अपने हिस्से की शूटिंग कंप्लीट भी कर चुके हैं. इस फिल्म में कैमियो करने की वजह है सिर्फ सनी देओल. दरअसल दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग है, ऐसे में सलमान खान ने दो दिनों की शूटिंग की है.
  • सिकंदर: ए आर मुरुगादास की फिल्म पर फिलहाल काम चल रहा है. हाल ही में हैदराबाद से रश्मिका मंदाना के साथ शूटिंग कर सलमान वापस लौटे हैं. यह सलमान खान की फुल फ्लैज्ड रोल वाली फिल्म होगी, जिसमें वो एकदम अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. इस वक्त फिल्म की शूटिंग चल रही है. पिक्चर की कास्ट लगभग फाइनल हो चुकी है. यह फिल्म ईद 2025 में रिलीज की जाएगी.
  • टाइगर वर्सेज पठान: YRF स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है, क्योंकि सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ दिखाई देंगे. लेकिन इसे अभी बनने में वक्त लगेगा. उससे पहले ‘वॉर 2’, ‘अल्फा’, ‘पठान’ आएगी, ताकि इस बड़ी फिल्म के लिए माहौल सेट किया जा सके. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस पिक्चर में सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देंगे.
  • किक 2: सलमान खान की इस फिल्म का ऐलान हो चुका है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का ऐलान किया था. कास्टिंग को लेकर तो कोई जानकारी नहीं मिली है, पर ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2025 में फिल्म का शूट शुरू कर दिया जाएगा. वहीं साल 2026 में फिल्म आएगी. ‘सिकंदर’ की शूटिंग खत्म होने के बाद ही इस पर कोई बड़ा अपडेट आ सकता है.
  • दबंग 4: चुलबुल पांडे की वापसी का हर किसी को इंतजार है. दबंग फ्रैंचाइजी को सबका खूब प्यार मिला था. यूं तो फिल्म पर कब काम शुरू होगा, इस अपडेट का अब भी इंतजार है. लेकिन अरबाज खान यह पहले ही बता चुके हैं कि ‘दबंग 4’ बनने जा रही है. फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट और कास्टिंग को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है तो फिल्म बनने में वक्त लगेगा.
  • एटली के साथ फिल्म: यह तो हर कोई जानता है कि एटली जल्द सलमान खान और कमल हासन के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. पर इस मेगास्टार वाली फिल्म की अभी शूटिंग शुरू नहीं होगी. 2025 में काम शुरू होने की उम्मीद है, उससे पहले फिल्म की कास्टिंग पूरी की जाएगी. इस फिल्म के चलते ही सलमान खान ‘बेबी जॉन’ में कैमियो कर रहे हैं.
  • सूरज बड़जात्या के साथ प्रोजेक्ट: पहले ऐसी खबर आई थी कि सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या ‘प्रेम की शादी’ बनाने वाले हैं. फिर बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट से पता लगा कि यह फिल्म ‘प्रेम की शादी’ नहीं होगी. दोनों एक आइडिया पर सहमत हो गए हैं, जो काफी यूनिक है. अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल इसके नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
  • मिशन चुलबुल पांडे और सिंघम: रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ के एंड सीन में दो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है. हाल ही में फिल्म में सलमान खान 5 सेकंड के लिए नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म का नाम बताया. यूं तो इस फिल्म में चुलबुल पांडे और बाजीराव सिंघम का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा. लेकिन सलमान कॉप यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है. यह पिक्चर अलग से ही बनाई जाएगी.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News