खबर फिली – शाहरुख-सलमान और आमिर सब हो जाते फेल! अगर रिलीज हो जाती सनी देओल की वो एक फिल्म – #iNA @INA

बॉलीवुड सिनेमा में एक वक्त ऐसा भी था, जब सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्मों की आंधी के सामने बड़ा-बड़ा एक्टर बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाता था. सनी देओल की फिल्में रिलीज होते ही, उसके डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ जाते थे. ढाई किलो के हाथ वाले सनी पाजी ने 90 के दशक में सिनेमाघरों में एक से बड़ी एक फिल्में रिलीज की हैं. उनकी एक्टिंग और फिल्मों की कहानी लोगों के दिलों को सीधा छूती थीं. लेकिन एक्टर की एक फिल्म ऐसी भी थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई.

फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सनी देओल को हमेशा से एक एक्शन हीरो के तौर पर पसंद किया गया है. उनका हैंडपंप उखाड़कर दुश्मनों को मारना हो या फिर 10-10 गुंड़ों को अकेले मचा चखाना हो, जब सनी देओल पर्दे पर ये सब चीज़ें करते थे, तो दर्शक आंख बंद करके उनपर भरोसा किया करते थे. एक्टर ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी और उनका स्टारडम सातवें आसमान पर था. उसी बीच उनकी और दिव्या भारती की साथ में एक फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी.

रिलीज से पहले ही बंद हुई सनी देओल की फिल्म

मेकर्स ने फिल्म का मुहूर्त शॉट भी सभी के साथ शेयर कर दिया था. लेकिन रिलीज से पहले ही सनी देओल की उस फिल्म को बंद करना पड़ गया था. ये फिल्म ‘बजरंग’ थी. फिल्म की स्टार कास्ट में सनी देओल, दिव्या भारती और अमरीश पुरी का नाम शामिल था. सोशल मीडिया पर इस फिल्म का मुहूर्ट शॉट काफी वायरल हो रहा है. इसका क्लैप भी धर्मेंद्र के हाथों में नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंच पर सनी देओल ज्वालामुखी से निकलते हुए नजर आ रहे हैं.

फिल्म के सेट का एक पुराना वीडियो हुआ वायरल

सनी देओल अपना डायलॉग बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं. सनी देओल की इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि अगर ये रिलीज हो जाती, तो उस वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती थी. वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, बजरंग अगर बनकर रिलीज होती तो एक हिट फिल्म साबित होती. सुपरस्टार की वीडियो को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि जरूर ये कोई एक्शन फिल्म होती, जिसमें अपनी ताकत से सनी दुश्मनों को मजा चखाते.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News